Hapur News: रास्ते से गाड़ी निकालने पर भड़का विवाद, बोलेरो और बाइक तोड़ी, गांव में हड़कंप

Hapur News: हापुड़ के गिरधरपुर तुमरैल में रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झगड़ा। लाठी-डंडों से हुई मारपीट, बोलेरो और बाइक क्षतिग्रस्त, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू की।

Avnish Pal
Published on: 25 Oct 2025 2:34 PM IST
Hapur News: रास्ते से गाड़ी निकालने पर भड़का विवाद, बोलेरो और बाइक तोड़ी, गांव में हड़कंप
X

Hapur News

Hapur News: जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गिरधरपुर तुमरैल में शुक्रवार को एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया। रास्ते से गाड़ी निकालने के मसले पर दो पक्षों में शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते भयंकर झगड़े और हिंसक संघर्ष में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले, गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और पूरा गांव रणभूमि बन गया। घटना की सूचना मिलते ही यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों पक्ष एक-दूसरे को धमकाते हुए फरार हो चुके थे।

रास्ते से गाड़ी निकालने पर भड़का विवाद

गांव गिरधरपुर तुमरैल निवासी अरुण कुमार और उनके पुत्र अनुज शुक्रवार सुबह अपनी गाड़ी लेकर घर से बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान पास में रहने वाले सतीश, उसका पुत्र राहुल और राहुल की पत्नी पूजा रास्ते में खड़े थे। गाड़ी निकालने को लेकर दोनों पक्षों में पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही देर में मामला बिगड़ गया। दोनों ओर से तेज आवाज में झगड़ा और गाली-गलौच शुरू हो गई।कुछ ही मिनटों में दोनों पक्षों के परिजन और समर्थक मौके पर पहुंच गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। गांव वालों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने किसी की नहीं सुनी।

पुलिस ने पहुंचकर कराया था मामला शांत

विवाद बढ़ता देख किसी ग्रामीण ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक ओमकार गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों को समझाया और किसी तरह मामला शांत कराया। थोड़ी देर के लिए गांव में शांति छा गई और लोग अपने-अपने घर लौट गए।लेकिन पुलिस के लौटते ही कुछ लोगों में बदले की भावना जाग उठी। सुबह करीब 11:30 बजे दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए। इस बार दोनों के हाथों में लाठी-डंडे और डंडा-जंजीरें थीं। देखते ही देखते दोनों ओर से भीषण मारपीट शुरू हो गई।

बोलेरो और बाइक पर बरसी लाठियां

मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की बोलेरो कार और मोटरसाइकिल पर जमकर लाठियां बरसाईं। गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए, बोनट और हेडलाइट्स चकनाचूर हो गए। एक बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी।गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बच्चे और महिलाएं अपने घरों में दुबक गए। कई ग्रामीणों ने घटना का वीडियो मोबाइल में बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस दोबारा पहुंची, लेकिन आरोपी फरार

घटना की खबर फिर से पुलिस को मिली। सूचना पाते ही यूपी-112 की टीम दोबारा मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक ओमकार गंगवार ने बताया कि जब वे गांव पहुंचे, तब तक दोनों पक्ष मौके से फरार हो चुके थे।पुलिस ने घटनास्थल से एक बोलेरो कार और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में बरामद की है। गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है।थाना हाफिजपुर प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि उपनिरीक्षक की तहरीर पर दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि गांव में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की पुनः हिंसा या विवाद को रोका जा सके।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!