Hapur News: पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, मायके वालों संग मिलकर पीटा, फिर पिलाया जहर

Hapur News: हापुड़ के हाफिजपुर में पत्नी ने मायके वालों संग मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी पत्नी और ससुर को गिरफ्तार किया, बाकी की तलाश जारी।

Avnish Pal
Published on: 4 Oct 2025 10:24 PM IST
Wife conspires to murder Rachi husband, beats with Maykes family, then drinks poison
X

 पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, मायके वालों संग मिलकर पीटा, फिर पिलाया जहर (Photo- Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव इम्टौरी में हुए सोनू हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी पत्नी संतोष और उसके पिता टेकचंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को दोनों को हाफिजपुर रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा गया।

वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। मृतक सोनू की मां सुखवीरी की तहरीर पर पत्नी समेत सात ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ अनीता चौहान खुद कर रही हैं और उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

क्या था पूरा मामला

हाफिजपुर निवासी सोनू की नवंबर 2024 में बुलंदशहर के मांचीपुर गांव की संतोष से शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही संतोष और सोनू के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था। बुधवार को खाना बनाने को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर संतोष ने अपने मायके वालों को फोन कर बुला लिया। थोड़ी देर में ससुर टेकचंद, सास कृपाली, साले केशव और ऋषभ उर्फ निखिल, साढ़ू ऋषि उर्फ ऋषभ और योगेश गांव पहुंच गए।

आरोप है कि सभी ने मिलकर सोनू को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा और फिर जबरन जहर पिला दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।गंभीर हालत में पड़े सोनू ने मरने से पहले बयान दिया कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष ने ही उसे पीटा और जहर पिलाया।परिजनों ने आनन-फानन में सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

थाना प्रभारी मनीष चौहान ने बताया कि शनिवार सुबह मुख्य आरोपी पत्नी संतोष और ससुर टेकचंद को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य फरार आरोपी कृपाली, केशव, ऋषभ, ऋषि और योगेश की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।सीओ अनीता चौहान ने कहा कि, “मामले की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!