Hapur News: ईवीएम हटाओ, बैलेट लाओ – भारत मुक्ति मोर्चा का हापुड़ में जोरदार आंदोलन

Hapur News: जनपद हापुड़ में भारत मुक्ति मोर्चा ने नगर पालिका परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

Avnish Pal
Published on: 17 Sept 2025 3:17 PM IST
Hapur News: ईवीएम हटाओ, बैलेट लाओ – भारत मुक्ति मोर्चा का हापुड़ में जोरदार आंदोलन
X

Hapur News: हापुड़ में को भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों और बहुजन समाज के लोग शामिल हुए। प्रदर्शन में निजीकरण, बेरोजगारी, ईवीएम, आरक्षण और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया।कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को गरीब, पिछड़े व बहुजन समाज के खिलाफ बताया और कहा कि लगातार बढ़ता निजीकरण शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में आमजन को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने बेरोजगारी को समाप्त करने और युवाओं को रोजगार देने की मांग उठाई।

राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

धरना-प्रदर्शन के दौरान भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस ज्ञापन में संविधान और लोकतंत्र की रक्षा तथा सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि बहुजन समाज के संवैधानिक अधिकारों और सुरक्षा के लिए सरकार तत्काल ठोस कदम उठाए।

ज्ञापन में रखी गई मुख्य मांगे

1. सभी चुनावों में ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर लागू करने की मांग।

2. पिछड़े वर्ग (OBC) और सभी जातीय समूहों की जाति आधारित जनगणना कराए जाने की मांग।

3. आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार का विरोध।

4. धर्मांतरित आदिवासियों के साथ हो रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार को रोकने और उनके अधिकारों की सुरक्षा की मांग।

5. मुस्लिम समाज को संवैधानिक अधिकार, सुरक्षा और भेदभाव से मुक्त जीवन देने की मांग।

6. SC/ST/OBC के कर्मचारियों को पदोन्नति (Promotion) में आरक्षण लागू करने की मांग।

7. बहुजन समाज से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता पर हल करने की मांग।

सरकार पर गंभीर आरोप

भारत मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार और प्रशासन बहुजन समाज के संवैधानिक अधिकारों की अनदेखी कर रहे हैं। उनकी नीतियां गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के हितों के खिलाफ हैं।

जमकर हुई नारेबाजी

धरना-प्रदर्शन के दौरान “ईवीएम हटाओ, लोकतंत्र बचाओ”, “निजीकरण बंद करो”, “बेरोजगारों को रोजगार दो” जैसे नारे लगाए गए। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।

आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी

भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मुकेश कुमार ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!