सपा कार्यकर्ताओं ने विधान भवन का घेराव करने का किया प्रयास ! पुलिस से हुई तीखी झड़प, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार, भेजा इको गार्डन

Lucknow News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खाद की कमी को लेकर विधान भवन घेराव की कोशिश की। पुलिस से झड़प के बाद कई कार्यकर्ता गिरफ्तार कर इको गार्डन भेजे गए।

Virat Sharma
Published on: 26 Aug 2025 11:56 AM IST
सपा कार्यकर्ताओं ने विधान भवन का घेराव करने का किया प्रयास ! पुलिस से हुई तीखी झड़प, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार, भेजा इको गार्डन
X

Lucknow News

Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी के बीच समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे के पास हल लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरोध में नारे लगाए। प्रदेश में खाद की कमी को लेकर नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधान भवन घेरने का प्रयास किया।

सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

इस प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को हटाया। जब सपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे और नहीं माने तो पुलिस ने जबरन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर लखनऊ के इको गार्डन भेज दिया।

किसानों को खाद्य न मिलने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अन्नदाता किसान को प्रदेश में खाद्य नहीं उपलब्ध हो पा रहा है जो सरकार की बड़ी नाकामी है समाजवादी पार्टी की मांग है कि अन्नदाता किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराई जाए।

अन्नदाता संघर्ष कर रहे हैं नहीं मिल रही है सरकारी सुविधा

समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का कहना है कि अन्नदाता किसान संघर्ष कर रहे हैं और उनको मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है किस लाइनों में खड़े हैं और उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है यह सरकार की बड़ी सफलता है अगर किसानों की मांग पूरी नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी संघर्ष और तेज करेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!