समाजवादी पार्टी का स्कूल मर्जर के विरोध में प्रदर्शन, बाबू भवन चौराहे पर बैठे कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

Samajwadi Party Protest: सरकार से प्रदेश मेें स्कूलों का मर्जर बंद करने की मांग करते हुए सड़क पर ही बैठ गए। उसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन में छोड़ दिया।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 14 Aug 2025 2:47 PM IST
Samajwadi Party Protest
X

Samajwadi Party Protest

Samajwadi Party Protest: लखनऊ में गुरुवार को बापू भवन के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल मर्जर के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता मदिरालय खोलना बंद करो, शिक्षा की दुश्मन भाजपा सरकार के नारे लगा रहे थे। इस दौरान जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे। सरकार से प्रदेश मेें स्कूलों का मर्जर बंद करने की मांग करते हुए सड़क पर ही बैठ गए। उसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन में छोड़ दिया।

सपा का बापू भवन चौराहे पर प्रदर्शन


समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मेें स्कूल मर्जर के फैसले के खिलाफ लखनऊ के बापू भवन चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार का स्कूल मर्जर का निर्णय ग्रामीण और कमजोर वर्ग के बच्चों की पढ़ाई पर असर डालेगा। इस आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है।


इस प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाया। उनके अनुसार यह फैसला शिक्षा के अधिकार और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड है।

सीएम बोले स्कूल को बंद नहीं होगें

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्कूल बंद करने और मदिरालय खोलने का सरकार पर आरोप लगाया। इस प्रदर्शन के दौरान बापू भवन चौराहे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। उस कारण लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। उनको हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया है।


इसी बीच विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा। सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संसाधनों का उपयोग कर रही है। हमारी सरकार बच्चों को अच्छी सुविधाएं देने पर ध्यान रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!