TRENDING TAGS :
Lucknow News: स्कूल मर्जर पर आम आदमी पार्टी का वार: इको गार्डन में बारिश के बीच संजय सिंह ने उठाई आवाज
Lucknow News: राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित “स्कूल बचाओ अभियान” में हजारों कार्यकर्ता, शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी और शिक्षा से जुड़े संगठनों के सदस्य शामिल हुए।
स्कूल मर्जर पर आम आदमी पार्टी का वार (photo: Newstrack.com)
Lucknow News: :उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में “स्कूल बचाओ अभियान” के तहत धरना दिया। तेज बारिश में राज्यसभा सांसद संजय सिंह और बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ता एवं 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी डटे रहे। धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने “भाजपा सरकार मुर्दाबाद” और “स्कूल बचाओ, बच्चों का भविष्य बचाओ” जैसे नारे लगाए।
प्रदेश मधुशालाएं खोलने की तैयारी
इको गार्डन में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारी लोगों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की नीतियां गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के खिलाफ काम कर रही हैं। मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर मज़ाक कर रही है। उत्तर प्रदेश में 27,000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जा रहा है, इसके स्थान पर सरकार 27,000 मधुशालाएं खोलने की तैयारी में है। यह बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है।
गांव-गांव जाकर जुटा रहे सबूत
उन्होंने आरोप लगाया कि जिन स्कूलों को बंद किया जा रहा है, उनमें मजदूर, दलित और गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल बंद होने से उनकी शिक्षा से दूरी और बढ़ेगी। हम इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। यह मुद्दा सदन में उठाया, सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं, लेकिन सरकार शिक्षा को नष्ट करने पर तुली है। जब योगी सरकार ने पहले चरण में 5,000 स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था, तब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर जमीनी सच्चाई सामने लाई।
शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का समर्थन
हमने देखा कि एक पिता बच्चे को स्कूल छोड़ने जाता है और मां लेने जाती है। अब स्कूल इतनी दूर कर दिए हैं कि गरीब बच्चे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम शिक्षा के अधिकार कानून के खिलाफ है। बच्चों को पास के स्कूल में शिक्षा देने का प्रावधान है, लेकिन सरकार बच्चों को 5 से 10 किमी दूर भेज रही है। यह शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। इस धरने में शामिल 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सरकार पर भर्ती प्रक्रिया में देरी का आरोप लगाया।
शिक्षा बचाने का संकल्प
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के बजाय स्कूल बंद करना सरकार की विफल नीति का प्रमाण है।आप कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया कि यह आंदोलन खत्म नहीं होगा। “जब तक सरकार स्कूल बंद करने का आदेश वापस नहीं लेती, तब तक गांव-गांव और जिला-दर-जिला प्रदर्शन जारी रहेगा। संजय सिंह ने कहा कि शिक्षा देश का भविष्य है और इसे बचाने के लिए आम आदमी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करेगी। इको गार्डन में यह स्कूल मर्जर के विरोध में धरना बारिश के बीच उत्साह और जोश के साथ जारी रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!