TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ के सर्राफा बाजार में बिजली के तारों में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
Hapur News: हापुड़ के सर्राफा बाजार में बिजली के तारों में अचानक लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Hapur News
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के सर्राफा बाजार में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक बिजली के तारों में आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा इलाका अफरा-तफरी में बदल गया। बाजार में मौजूद खरीदार और व्यापारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
कैसे लगी आग?
जानकारी के मुताबिक, सर्राफा बाजार की पापड़ वाली गली के सामने टीकाराम तेल वाली गली के कोने पर अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट-सर्किट हो गया। देखते ही देखते चिंगारियां और धुआं उठने लगा और तारों में भीषण आग भड़क गई। लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर और हरसंभव प्रयास कर आग पर काबू पाया। वहीं, मौके पर भीड़ जमा हो गई और कुछ दुकानदारों ने सुरक्षा के चलते तुरंत अपने-अपने शटर गिरा दिए।घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग और बिजली विभाग को दी गई। हालांकि आग पर शुरुआती स्तर पर ही स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया, लेकिन इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
बड़ा हादसा आमंत्रित कर रही बिजली व्यवस्था
व्यापारियों ने बताया कि सर्राफा बाजार और आसपास की गलियों में बिजली के तार जाल की तरह अस्त-व्यस्त और खतरनाक हालत में लटके हुए हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही तारों को व्यवस्थित नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
गनीमत,कोई बड़ा नुकसान नहीं
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। लेकिन भीड़भाड़ वाले बाजार में इस तरह खुले में लटके तार लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द तारों की व्यवस्था सुधारी जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!