TRENDING TAGS :
Hapur News: टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक का कहर: बूथ ध्वस्त, कर्मचारी घायल
Hapur News: पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक का कहर: बूथ ध्वस्त (photo: social media )
Hapur News: कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने 12 नंबर लाइन के टोल बूथ को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बूथ ध्वस्त हो गया और अंदर मौजूद कर्मचारी घायल हो गया। पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना?
इटावा जिले के थाना उसराहार क्षेत्र के गांव नगला शिव सिंह कुदरैल निवासी विनीश कुमार टोल प्लाजा पर बतौर कर्मचारी ड्यूटी कर रहे थे। मंगलवार देर रात करीब 1 बजे, जब वह बूथ के अंदर मौजूद थे, तभी एक ट्रक फास्टैग से भुगतान कर तेजी से निकलने लगा। बीम पूरी तरह उठने से पहले ही चालक ने तेज रफ्तार में वाहन निकाला, जिससे ट्रक के पिछले हिस्से ने बूथ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बूथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और विनीश घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
चालक मौके से फरार, CCTV फुटेज से होगी पहचान
टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। कर्मचारियों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। घटना की पूरी फुटेज सीसीटीवी में दर्ज हो चुकी है।
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के चलते आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि टोल प्लाजा पर बेहतर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड ब्रेकर और बैरिकेड जैसी सुविधाओं को और मजबूत करना जरूरी है, ताकि कर्मचारियों और यात्रियों की जान को खतरा न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


