Hapur News: हाईवे पर रफ्तार का कहर: धनौरा कट के पास दो कारें भिड़ीं, पांच घायल, एक कार खाई में गिरी

Hapur News: हापुड़ में एनएच-334 पर धनौरा कट के पास शुक्रवार रात दो तेज रफ्तार कारों की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। एक कार खाई में जा गिरी। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Avnish Pal
Published on: 23 Aug 2025 7:37 AM IST
Hapur News: हाईवे पर रफ्तार का कहर: धनौरा कट के पास दो कारें भिड़ीं, पांच घायल, एक कार खाई में गिरी
X

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एनएच-334 पर शुक्रवार देर रात रफ्तार और लापरवाही ने बड़ा हादसा कर दिया।देर रात धनौरा कट के पास दो तेज रफ्तार कारें आमने-सामने भिड़ गईं। जोरदार टक्कर के बाद एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।सूचना मिलते ही आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हाईवे पर फंसे वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल किया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया गया।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस जांच में सामने आया कि मेरठ जिले के नारेड़ा गांव निवासी अतुल बढ़ाना अपनी स्विफ्ट कार से हापुड़ की ओर आ रहा था। इसी दौरान आनंद विहार निवासी दीपक राजपूत, चिराग, मयंक और धीरज किया सोनेट कार में सवार होकर हाईवे स्थित एक ढाबे से लौट रहे थे। धनौरा कट के पास अचानक दोनों कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सोनेट कार बेकाबू होकर खाई में गिर पड़ी। टक्कर में दोनों कारों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस की कार्रवाई

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। रात का समय होने के बावजूद स्थानीय लोग और गुजर रहे वाहन चालक तुरंत मदद के लिए रुक गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकलवाया और सड़क से हटवाया।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने कहा, “हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। दोनों कारों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। फिलहाल किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हमने ड्राइवरों से अपील की है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से बचें, क्योंकि इसी तरह के हादसे अक्सर जानलेवा साबित हो जाते हैं।”एनएच-334 पर लगातार बढ़ते हादसों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गति सीमा का पालन करें, ओवरटेकिंग और लापरवाही से बचें, खासकर रात के समय जब दृश्यता कम होती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!