Hapur News: व्यापार बंधु बैठक में उठे व्यापारियों के अहम मुद्दे, सीडीओ ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Hapur News: बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु गौतम ने सभी विभागों के अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु स्पष्ट निर्देश दिए।

Avnish Pal
Published on: 31 July 2025 9:04 PM IST
Hapur News: व्यापार बंधु बैठक में उठे व्यापारियों के अहम मुद्दे, सीडीओ ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
X

व्यापार बंधु बैठक में उठे व्यापारियों के अहम मुद्दे    (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Hapur News: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित व्यापार बंधु बैठक में जिले के व्यापारियों ने व्यापार से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु गौतम ने सभी विभागों के अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु स्पष्ट निर्देश दिए।

जीएसटी नोटिस डाक से भेजने की मांग

संयुक्त हापुड़ उद्योग मंडल के महामंत्री संजय अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा ई-मेल से भेजे गए नोटिस कई व्यापारी समय से नहीं देख पाते। ऐसे में नोटिस डाक से भेजे जाने चाहिए ताकि समय पर कार्रवाई हो सके। इस पर विभाग ने व्यापार मंडल से ऐसे व्यापारियों की सूची मांगी।

शहर में पार्किंग की समस्या

संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित अग्रवाल 'छावनी वालों' ने शहर, विशेषकर गोल मार्केट क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को उठाते हुए शीघ्र पार्किंग स्थल बनवाने की मांग रखी।

बसों की आवाजाही और बस स्टैंड की मांग

पिलखुवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष गोयल और नेता संजय अग्रवाल ने यात्री बसों के बाईपास से निकलने के कारण शहर में इंतजार कर रहे यात्रियों को हो रही असुविधा का मुद्दा उठाया। सीडीओ ने एआरएम को बसों का संचालन शहर के भीतर से कराने और पिलखुवा में रोडवेज बस स्टैंड को चालू करने के निर्देश दिए।

मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा ब्रजघाट पर

जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने ब्रजघाट में शवों के दाह संस्कार के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका जाना पड़ने की समस्या रखी। उन्होंने ब्रजघाट पर ही प्रमाण पत्र बनवाने की मांग की।

वेयरहाउस और बिजली लाइन शिफ्टिंग का मुद्दा:

व्यापारी संजय अग्रवाल ने नवीन मंडी में वेयरहाउस चालू कराने की मांग की। वहीं पंकज गोयल ने बताया कि बिजली लाइन शिफ्टिंग के लिए रुपये जमा करने के बावजूद कार्य नहीं हुआ। सीडीओ ने ऊर्जा निगम को शीघ्र कार्यवाही करने को कहा।

यह लोग रहें मौजूद

बैठक में विजय अग्रवाल, नेत्रपाल सिंह, प्रवीण वर्मा, बिजेंद्र पंसारी, संजय कंसल, अमित गर्ग, संजय डाबर, प्रभात अग्रवाल, विजेंद्र लोहे वाले सहित कई व्यापारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सीडीओ ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!