TRENDING TAGS :
Hapur News : हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका का मां से संपत्ति विवाद पर झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल
Hapur News: हापुड़ की मशहूर यूट्यूबर वंशिका का मां से संपत्ति विवाद पर झगड़ा, वीडियो वायरल, मां ने मैनेजर पर भड़काने का लगाया आरोप।
Hapur YouTuber Vanshika News ( Image From Social Media )
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध यूट्यूबर वंशिका का अपनी ही मां के साथ गाली-गलौच और मारपीट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो देखकर हर कोई हैरान है कि एक बेटी अपनी मां के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह घटना 4 नवंबर 2025 की है, जो मोदीनगर रोड स्थित उनके आवास पर हुई।
कैसे हुआ विवाद “यह प्लॉट मेरा है” को लेकर भिड़ीं मां-बेटी
जानकारी के अनुसार, वंशिका और उनकी मां के बीच विवाद प्लॉट और मकान के स्वामित्व अधिकार को लेकर काफी समय से चल रहा था।वायरल वीडियो में वंशिका को अपनी मां से यह कहते सुना जा सकता है कि “यह मकान मेरा है, मैंने अपने पैसे से बनवाया है।”इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और मामला गाली-गलौच व हाथापाई तक पहुंच गया।वीडियो में दोनों के बीच कहासुनी बढ़ती नजर आ रही है, जबकि आसपास मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया।यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स — इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और X (ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मां ने लगाया बेटी और मैनेजर पर साजिश का आरोप
वंशिका की मां ने मीडिया से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए हैं।उनका कहना है कि यह पूरा विवाद उनकी बेटी के मैनेजर हिमांशु और उसके दोस्त यश के उकसाने पर हुआ।मां ने कहामेरी बेटी पहले बहुत समझदार थी, लेकिन जब से हिमांशु उसकी जिंदगी में आया है, तब से उसने मेरा कहना मानना छोड़ दिया है। वह उसे भड़काकर मेरे खिलाफ खड़ा कर रहा है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिमांशु और यश ने मिलकर उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने मकान और प्लॉट वंशिका के नाम नहीं किया, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पीड़िता ने पुलिस में दी तहरीर, लगाई न्याय की गुहार
मां ने इस संबंध में सिटी कोतवाली हापुड़ में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।उनका कहना है कि जिस मकान को लेकर विवाद हो रहा है, वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनवाया गया था।इस मकान के निर्माण में सरकार की ओर से उन्हें 2.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी मिली थी।पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
वंशिका सोशल मीडिया की चर्चित शख्सियत
वंशिका हापुड़ जनपद की युवा और लोकप्रिय यूट्यूबर हैं।उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 1.90 लाख सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 7.42 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।वह अपने चैनल पर लाइफस्टाइल, फैशन, मेकअप और व्लॉगिंग से जुड़े वीडियो बनाती हैं, जिन पर लाखों व्यूज़ आते हैं।वंशिका का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से उभर रहा था, लेकिन अब यह विवाद उनकी छवि पर बड़ा असर डाल सकता है।हालांकि जब मीडिया ने उनसे इस मामले पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने किसी भी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, बोले कोतवाली प्रभारी
इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि“वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मां-बेटी दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।यदि किसी व्यक्ति द्वारा धमकी या मारपीट की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


