Hapur News: जेठ पर दुष्कर्म का प्रयास, ससुरालियों ने तमंचा दिखाकर दी धमकी

Hapur News: निकाह के तीन महीने बाद विवाहिता ने जेठ पर दुष्कर्म प्रयास और ससुराल पक्ष पर दहेज, मारपीट व जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप लगाए।

Avnish Pal
Published on: 26 Oct 2025 9:10 PM IST
Attempted mischief on May, in-laws threatened with tears
X

जेठ पर दुष्कर्म का प्रयास, ससुरालियों ने तमंचा दिखाकर दी धमकी (Photo- Newstrack)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां निकाह के तीन महीने बाद ही एक विवाहिता ने अपने जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, महिला ने पति, सास, ननद और जेठानी पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पति ने भी नहीं दिया साथ, परिवार ने किया जुल्म

पीड़िता का कहना है कि उसका निकाह करीब तीन महीने पहले बुलंदशहर निवासी एक युवक से कराया गया था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में गाड़ी और पैसे की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी गई।महिला ने बताया कि उसका पति बाहर नौकरी करता है, इस बीच उसका जेठ उस पर गलत नज़र रखता था। कई बार उसने अशोभनीय हरकतें कीं और दुष्कर्म का प्रयास भी किया। जब उसने यह बात अपने पति को बताई तो पति ने उसका साथ देने के बजाय अपने परिवार का पक्ष लिया।

तमंचा लेकर दी धमकी, मायके पक्ष पर भी हमला

पीड़िता ने बताया कि जब उसने मायके वालों को पूरी बात बताई तो वे शिकायत करने ससुराल पहुंचे। वहां ससुराल पक्ष ने गाली-गलौच और मारपीट कर दी। इतना ही नहीं, घर के अंदर से तमंचा निकालकर गोली मारने की धमकी भी दी गई। जान बचाने के लिए पीड़िता और उसके मायके वाले किसी तरह मौके से भाग निकले और कोतवाली पिलखुवा पहुंचे।

पुलिस जांच में जुटी, तहरीर पर कार्रवाई शुरू

पीड़िता ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि, “विवाहिता की तहरीर प्राप्त हुई है। आरोप गंभीर हैं, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्य के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!