TRENDING TAGS :
Hapur News: खड़े पिकअप में रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर, 23 साल के युवक की मौत
Hapur News: मृतक की पहचान अर्जुन उर्फ बाबू (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर जिले के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव बुगरासी का रहने वाला था।
Hapur News
Hapur News: हापुड़ जिले में शुक्रवार की देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (एनएच-9) पर सरस्वती अस्पताल फ्लाईओवर के पास खड़े पिकअप में रोडवेज बस ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय तक यातायात बाधित रहा।
फूल लेकर जा रहा था दिल्ली, बीच रास्ते मिली मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अर्जुन उर्फ बाबू (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर जिले के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव बुगरासी का रहने वाला था। अर्जुन अपने साथी चालक के साथ पिकअप में गेंदा फूल लेकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही उनका वाहन हापुड़ स्थित सरस्वती अस्पताल फ्लाईओवर पर पहुंचा, अचानक पिकअप खराब हो गया।चालक ने अर्जुन को गाड़ी की रखवाली के लिए वहीं छोड़ दिया और खुद मिस्त्री की तलाश में निकल पड़ा। इस दौरान हापुड़ की ओर से आ रही रोडवेज बस ने खड़े पिकअप में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर जाम और हड़कंप
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कराते हुए यातायात सुचारू कराया।
चालक हिरासत में, परिजनों में कोहराम
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद रोडवेज बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक अर्जुन के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अर्जुन की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही ने एक होनहार युवक की जिंदगी छीन ली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!