TRENDING TAGS :
Bareilly News: हाईवे क्रास कर रहे युवक को रोडबेज बस ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
Bareilly News: रोडवेज बस ने तेज रफ़्तार जाते हुए एक युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
हाईवे क्रास कर रहे युवक को रोडबेज बस ने मारी टक्कर (photo: social media )
Bareilly News: बरेली जनपद की तहसील मीरगंज से सटे जनपद रामपुर के गांव धनेली पूर्वी के समीप से गुजर रहे हाइवे 24 पर सुबह सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस ने तेज रफ़्तार जाते हुए एक युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जब तक कि आस पास के ग्रामीण हादसे को देख मौके पहुंचे,तब तक चालक बस लेकर फरार हो गया।
बता दें कि थाना मीरगंज बॉर्डर से सटे रामपुर जनपद के मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव धनेली पूर्वी निवासी 22 वर्षीय युवक अजय पुत्र स्वर्गीय नरेश पाल कश्यप के घर पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। सुबह के समय अजय हाइवे के दूसरी तरफ रेता बजरी हेतु डनलप बुग्गी हेतु कहने गया था। और उसके बाद लौटते समय हाइवे पार करते समय अजय को एक तेज रफ्तार जा रही रोडबेज बस ने टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। और हाइवे रक्त रंजित हो गया। घटना को देख तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन चालक बस तेजी से दौड़ाते हुए फरार हो गया। सूचना पर पहुंची मिलक कोतवाली पुलिस ने शव को हटवा कर गांव किनारे सर्विस रोड पर रखबा दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
टैंपो से शव को पंचनामा भरने हेतु मिलक कोतवाली ले गयी
पुलिस तकरीबन आधा घंटे तक एम्बुलेंस के न पहुंचने के बाद टैंपो से शव को पंचनामा भरने हेतु मिलक कोतवाली ले गयी। बता दें कि मृतक अजय कश्यप अपने तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। और उसके पिता की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। यही परिवार का मेहनत मजदूरी करके संचालन करता था। अब उसने अपने पीछे बिलखती पूनम और अतुल व अमन छोड़े हैं। जनपद रामपुर मिलक कोतवाली पुलिस रोडबेज बस की तलाश में जुट गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!