×

Barabanki News: तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Barabanki News: -बहराइच नेशनल हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब मसौली की ओर से सब्जी मंडी जा रहा एक ऑटो सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 14 July 2025 1:34 PM IST
Barabanki News: तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जिले के रामनगर इलाके में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सब्जी मंडी के लिए निकले तीन युवक ऑटो में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह सफर मौत की मंज़िल लेकर आएगा। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो को ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर ही दो युवकों की जान चली गई, जबकि तीसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

जानकारी के अनुसार, रामनगर थाना क्षेत्र के कटियारा गांव के पास बांदा-बहराइच नेशनल हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब मसौली की ओर से सब्जी मंडी जा रहा एक ऑटो सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में ऑटो चालक गुड्डू पुत्र तसव्वुर, निवासी नहामऊ, और एक अज्ञात युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक प्रदुम पुत्र घनश्याम, निवासी कटियारा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

टक्कर के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का नंबर UP 41CT 0746 है। सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ऑटो को सड़क से हटवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।वहीं, हादसे के बाद कटियारा और नहामऊ गांव में मातम छा गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!