Barabanki News: चलती बस में चैटिंग करता ड्राइवर, 45 यात्रियों की जान से खिलवाड़

Barabanki News: बताया जा रहा है कि यह बस सूरतगंज से बाराबंकी होते हुए लखनऊ के बीच चलती है। किसी सतर्क यात्री ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 29 Jun 2025 10:23 AM IST
Barabanki News: चलती बस में चैटिंग करता ड्राइवर, 45 यात्रियों की जान से खिलवाड़
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जिले की एक अनुबंधित रोडवेज बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बस चालक अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहा है, साथ ही बस में सवार करीब 40 से 45 यात्रियों की जान से भी खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि वीडियो में चालक बस चलाते समय एक हाथ में मोबाइल लिए न केवल बात करता दिखाई दे रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर चैटिंग में भी मशगूल नजर आ रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक का ध्यान मोबाइल की स्क्रीन पर है और वह टाइपिंग कर रहा है, जबकि बस सवारियां लिए सड़क पर दौड़ रही है। बताया जा रहा है कि यह बस सूरतगंज से बाराबंकी होते हुए लखनऊ के बीच चलती है। किसी सतर्क यात्री ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बना लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

जब इस वीडियो को लेकर बाराबंकी बस अड्डे पर यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ड्राइवरों द्वारा फोन पर बातचीत करना आम बात हो गई है लेकिन अगर कोई चालक चलती बस में चैटिंग करने लगे तो यह सीधा मौत को दावत देने जैसा लगता है। मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर नजर टिकाए चालक को यह अंदाजा नहीं होता कि सामने कोई गड्ढा, मोड़, पेड़ या वाहन आ रहा है या नहीं। ऐसे में एक पल की चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। यात्रियों का कहना है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती हैं और ऐसे गैरजिम्मेदाराना व्यवहार पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!