Hapur News: तेज रफ्तार का कहरः होटल में घुसी स्विफ्ट कार, प्रेमी की मौत, तीन घायल

Hapur News: मृतक की पहचान अजीतपाल (34 वर्ष), पुत्र उमराव सिंह, निवासी गांव फरीदपुर, थाना सहकारी नगर, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका आकांक्षा के साथ उसका जन्मदिन मनाने होटल आया था।

Avnish Pal
Published on: 1 July 2025 12:44 PM IST
hapur news
X

hapur news

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-9 पर स्थित सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर राजा जी हवेली के अंदर घुस गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह था पूरा घटनाक्रम

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान अजीतपाल (34 वर्ष), पुत्र उमराव सिंह, निवासी गांव फरीदपुर, थाना सहकारी नगर, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका आकांक्षा के साथ उसका जन्मदिन मनाने होटल आया था। दोनों ने होटल में केक काटा और खाना खाया। इसी दौरान राजा जी हवेलीं के बाहर टहलते समय तेज रफ्तार स्विफ्ट कार होटल का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई और अजीतपाल को कुचल दिया।हादसे में प्रेमिका आकांक्षा, संदीप (निवासी झुंझुनूं, राजस्थान) और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुकी और आगे बढ़ गई। ग्राहकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

क्या बोले सीओ सिटी

सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!