Hardoi News: तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस ने भैंसों को मारी टक्कर,तीन भैंसो की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Hardoi News: जनपद में रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। राज्य सड़क परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने सड़क पर चल रही चार भैंसों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 20 July 2025 2:09 PM IST (Updated on: 20 July 2025 2:24 PM IST)
Hardoi News: तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस ने भैंसों को मारी टक्कर,तीन भैंसो की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में एक और जहां ट्रकों और डंपरों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है वहीं राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें भी काफी तेज गति से सड़कों पर फर्राटा भर रही है। आए दिन परिवहन विभाग की बसों से भी दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। जनपद में रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। राज्य सड़क परिवहन निगम की तेज रफ्तार बस ने सड़क पर चल रही चार भैंसों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई है।

भैंसों की मौत के बाद ग्रामीणों ने परिवहन निगम की बस को घेर लिया और जोरदार प्रदर्शन किया। घटना के समय बस चालक और महिला परिचालक बस में सवार थे। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक और परिचालक को हिरासत में लेकर मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।भैंस के मालिक अब भैंसो के मुआवजे की मांग कर रहा हैं। ग्रामीणों ने राज्य सड़क परिवहन निगम के बस चालक पर बस को लापरवाही और तेज गति से चलाने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि यह कोई पहला या नया मामला नहीं है। जब परिवहन निगम के बस चालकों पर तेज गति और लापरवाही से बस चलाने के आरोप लगे हो।

पुलिस से भी हुई ग्रामीणों की बहस

मामला पाली थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव के पास का है।जहां एक तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस ने चार भैंसों को टक्कर मार दी।हादसे में तीन भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से भी ग्रामीणों की काफी नोकझोक देखने को मिली।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाया बुझाया गया। पुलिस ने बस चालक उमर पुत्र वजीर हसन निवासी ग्राम निजामपुर एवं महिला परिचालक को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि परिवहन निगम की बस की गति इतनी तेज थी कि हादसे में दो भैंस सड़क के दूसरी ओर जाकर गिरी।भैंसो की मौत के बाद ग्रामीण काफी देर तक हंगामा करते रहे। भैंसों के स्वामी ओंकार पुत्र राम भरोसे ने बताया कि वह अपनी पांच भैंसों को चराकर घर लौट रहे थे कि तभी पाली शाहबाद मार्ग पार करते समय शाहबाद की ओर से आई तेज रफ्तार परिवहन निगम की बस ने भैंसों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीन भैंसों की मौत हो गई। जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई और एक भैंस सुरक्षित है।पीड़ित ओमकार ने पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी है।पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ओमकार द्वारा मृत भैंसों की कीमत ₹3 लाख बताई है जबकि घायल भैंस की कीमत ₹60000 बताई गई है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!