×

Hardoi News: उपसंभागीय परिवहन विभाग की ओर जाने वाला मार्ग बना तालाब, आवागमन में असुविधा, जिम्मेदार बेखबर

Hardoi News: उप संभागीय परिवहन विभाग की ओर जाने वाला मार्ग इन दिनों किस छोटे तालाब से कम नजर नहीं आ रहा है। मार्ग पर पानी भरा हुआ है। ऐसे में दोपहिया वाहन व पैदल जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त था।

Pulkit Sharma
Published on: 3 July 2025 4:59 PM IST
hardoi news
X

hardoi news

Hardoi News: जनपद में विकास के बड़े-बड़े दावे अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक करते आ रहे हैं लेकिन बारिश होते ही विकास के सारे दावे पानी में बह जाते हैं। एक और जहां बारिश में शहर की सड़क नाली व नाले के पानी में डूब जाती हैं वही कुछ गली मोहल्ले टापू में तब्दील हो जाते हैं लेकिन इनकी सुध लेने के लिए आज तक किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने कार्य नहीं किया है। शहर के लोगो को अब जिलाधिकारी अनुनय झा से इस समस्या से राहत दिलाने की बड़ी उम्मीद है।

हरदोई शहर में बने उपसंभागीय परिवहन कार्यालय की ओर जाने वाला मार्ग पर पानी भर जाने से उप संभागीय परिवहन कार्यालय जाने वाले लोगों को काफी असुविधा उठानी पड़ती है। कार्यालय की ओर जाने वाले लोगों के कपड़े भी गंदे होते हैं तो कई बार वाहन के फिसल जाने से गिरकर वाहन चालक चुटहल भी हो जाते है लेकिन इन सब के बाद भी अब तक जिम्मेदारों ने मार्ग को दुरुस्त करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया है।प्रतिवर्ष बारिश में उप संभागीय परिवहन विभाग की ओर जाने वाला मार्ग किसी बड़े नाले से कम नजर नहीं आता है। सबसे ज्यादा समस्या पैदल व दो पहिया वाहन से जाने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है।

खराब सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं

उप संभागीय परिवहन विभाग की ओर जाने वाला मार्ग इन दिनों किस छोटे तालाब से कम नजर नहीं आ रहा है। मार्ग पर पानी भरा हुआ है। ऐसे में दोपहिया वाहन व पैदल जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त था। लेकिन इस मार्ग की सुध लेने के लिए किसी भी अधिकारी व जनपतिनिधि ने कदम आगे नहीं बढ़ाये जिसका खामियाजा उपसंभागीय परिवहन कार्यालय जाने वाले लोगों को उठाना पड़ता है।

उप संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर जाने वाला मार्ग पहले से ही काफी अतिक्रमण से घिरा रहता है ऐसे में पानी भर जाने से लोगों की समस्याएं और विकट हो जाती हैं। सड़क से मार्ग नीचा होने के चलते बारिश का पानी उप संभागीय परिवहन कार्यालय के सामने ही जमा हो जाता है। पानी के सूखने के बाद कीचड़ लोगों के लिए जी का जंजाल बन जाती है। उपसमागीय परिवहन कार्यालय पहुंचने वाले लोगों ने हरदोई जिला अधिकारी से मार्ग के निर्माण की मांग की है साथ ही कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर खुली दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की भी मांग की है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story