TRENDING TAGS :
Hardoi News: आबकारी मंत्री ने ग्रामीण बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पाँच मार्गो पर होगी संचालित
Hardoi News: राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की जनता की जरूरत को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को जनपद से जोड़ने के लिए ग्रामीण बस सेवा का संचालन शुरू किया है। हरदोई डिपो से पहली ग्रामीण बस सेवा हरदोई, पिहानी, जहानीखेड़ा, मैगलगंज होते हुए लखीमपुर तक संचालित की जाएगी।
hardoi news
Hardoi News: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के संसाधनों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। लगातार जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन किया जा रहा है। हरदोई से एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा पांच मार्गो पर बसों का संचालन जनपद के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र के लिए किया गया है।
इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। नितिन अग्रवाल द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लिए बसों का संचालन शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र से हरदोई आने वाले व जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी साथ ही राज्य सड़क परिवहन निगम की आय में भी वृद्धि होगी।
इन मार्गो पर होगा बसों का संचालन
राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की जनता की जरूरत को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को जनपद से जोड़ने के लिए ग्रामीण बस सेवा का संचालन शुरू किया है। हरदोई डिपो से पहली ग्रामीण बस सेवा हरदोई, पिहानी, जहानीखेड़ा, मैगलगंज होते हुए लखीमपुर तक संचालित की जाएगी। यह बस हरदोई से शाम 5ः30 पर चलेगी वहीं वापस यह बस लखीमपुर से सुबह 7ः00 चलकर मैगलगंज, जहानीखेड़ा, पिहानी होते हुए हरदोई पहुंचेगी। दूसरी ग्रामीण बस सेवा हरदोई पिहानी बरगवां सीतापुर के बीच संचालित की जाएगी यह बस शाम 6ः00 बजे हरदोई से चलेगी वापसी में सीतापुर से सुबह 8ः00 बजे यह बस चलकर बरगवां पिहानी हरदोई पहुंचेगी।
तीसरी ग्रामीण बस सेवा हरदोई ,पालपुर, अहिरोरी होते हुए सीतापुर के लिए शाम 6ः30 पर चलेगी वापसी में सीतापुर से सुबह 7ः30 पर चलकर अहिरोरी, पालपुर होते हुए हरदोई पहुंचेगी। चौथी ग्रामीण बस सेवा हरदोई,सांडी,कुसुमखोर होते हुए कन्नौज के बीच चलेगी यह बस शाम 7ः00 बजे हरदोई से संचालित होगी वापसी में कन्नौज से सुबह 7ः00 बजे यह बस चलकर कुसुमखोर,सांडी होते हुए हरदोई पहुंचेगी।
पांचवी ग्रामीण बस सेवा हरदोई से संडीला,कुरसठ होते हुए लखनऊ तक संचालित होगी। यह बस शाम 7ः00 बजे चलेगी वापसी में लखनऊ से सुबह 8ः00 बजे यह बस चलकर कुरसठ, संडीला होते हुए हरदोई पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे किसानों युवाओं छात्र छात्राओं को बस सेवा संचालित होने पर बधाई दी।आबकारी मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर किये जा रहे प्रयास और कार्य की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge