TRENDING TAGS :
Hardoi News: नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने हरदोई एवं कन्नौज की परियोजनाओं का किया दौरा, किसानों की समस्याएं सुनीं गईं
Hardoi News: नाबार्ड उत्तर प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार ने हरदोई और कन्नौज में विभिन्न परियोजनाओं और कृषक उत्पादक संगठनों (FPOs) का निरीक्षण किया।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने हरदोई एवं कन्नौज की परियोजनाओं का किया दौरा, किसानों की समस्याएं सुनीं गईं (Photo- Newstrack)
Hardoi News: देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड (NABARD)की स्थापना 1982 में हुई थी। यह भारत का एक शीर्ष विकास बैंक है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में नाबार्ड उत्तर प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार ने हाल ही में हरदोई और कन्नौज जनपद में विभिन्न परियोजनाओं और कृषक उत्पादक संगठनों (FPOs) का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अनुपम दत्ता, एजीएम और आदित्य शर्मा, जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम), नाबार्ड हरदोई भी उपस्थित रहे।
किसानों की समस्याएं सुनीं गईं
नाबार्ड उत्तर प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक पंकज कुमार ने सबसे पहले HCL फाउंडेशन द्वारा संडीला एवं हथौड़ा (बालामऊ) क्षेत्र में संचालित परियोजनाओं का दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न नवाचारों और सामुदायिक प्रयासों का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित माधौगंज FPO और मल्लावां FPO का भी भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और संगठनों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
उत्पादन की आधुनिक कृषि तकनीकों का निरीक्षण किया गया
दौरे के अंतिम चरण में, पंकज कुमार कन्नौज स्थित "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स, उमर्दा" पहुंचे। यहां उन्होंने इज़रायली तकनीक से उन्नत सब्ज़ी उत्पादन की व्यवस्थाओं और आधुनिक कृषि तकनीकों का निरीक्षण किया।
बता दें कि नाबार्ड (NABARD) का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण प्रदान करता है, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास में मदद करता है, और ग्रामीण उद्यमों को बढ़ावा देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!