TRENDING TAGS :
Bareilly News: सिटी बस कंडक्टर-चेयरमैन विवाद, हड़ताल टली; अधिकारियों के आश्वासन पर बनी बात
Bareilly News: गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, कंडक्टर ने लगाए थे मारपीट और जातिसूचक शब्द कहने के आरोप
Bareilly city bus (photo: social media )
Bareilly News: बरेली में सिटी बस के कंडक्टर और शाही नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया था, जिससे सिटी बसों की हड़ताल की नौबत आ गई थी। हालांकि, अब अधिकारियों के हस्तक्षेप और कार्रवाई के आश्वासन के बाद चालक और परिचालकों ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल टाल दी है।
यह पूरा मामला बीती 21 जून का है, जब सिटी बस बरेली आ रही थी और इंद्रजीत सिंह उसमें कंडक्टर थे। इंद्रजीत सिंह ने आरोप लगाया था कि रमपुरा मोड़ के पास पेट्रोल पंप के निकट शाही नगर पंचायत अध्यक्ष वीरपाल मौर्य ने अपनी स्कॉर्पियो से बस को ओवरटेक कर रुकवा लिया। कंडक्टर का आरोप है कि अध्यक्ष के साथ मौजूद चार-पांच लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। कंडक्टर ने यह भी आरोप लगाया कि वीरपाल मौर्य ने उनसे कहा कि उनकी गाड़ी को ओवरटेक करने की हिम्मत कैसे हुई।
इस पूरे प्रकरण के बाद कंडक्टर इंद्रजीत सिंह ने शाही थाने में चेयरमैन वीरपाल मौर्य के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन, आरोप है कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने पर परिचालकों ने बीते दिनों कमिश्नर को भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। बावजूद इसके, जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो सिटी बस के चालक और परिचालकों ने शनिवार को आज (30 जून) हड़ताल करने का ऐलान कर दिया था।
मामले का संज्ञान
हड़ताल की जानकारी होने पर अधिकारियों ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया। वहीं, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने मारपीट के आरोपों को भी गलत बताया।
रीजनल मैनेजर (आरएम) दीपक चौधरी ने बताया कि शाही में हुई घटना को लेकर चालक और परिचालकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिए जाने के बाद चालक और परिचालकों ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल को टालने का फैसला किया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का इंतजार है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!