×

Hardoi News: अनियंत्रित ट्रक पुलिस चौकी में घुसा, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी, वाहनो को पहुँचा नुक़सान

Hardoi News: तेज रफ्तार वाहन हादसे का कारण बन रहे हैं। जनपद में हर महीने रफ्तार के कहर से दर्जनों लोगों की जान जा रही है। इस बार रफ्तार का कहर पुलिस चौकी पर देखने को मिला जहां एक अनियंत्रित ट्रक पुलिस चौकी में जा घुसा।

Pulkit Sharma
Published on: 20 July 2025 1:36 PM IST
Hardoi News: अनियंत्रित ट्रक पुलिस चौकी में घुसा, बाल-बाल बचे पुलिस कर्मी, वाहनो को पहुँचा नुक़सान
X

 Hardoi Uncontrolled truck accident

Hardoi News: हरदोई में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। तेज रफ्तार वाहन हादसे का कारण बन रहे हैं। जनपद में हर महीने रफ्तार के कहर से दर्जनों लोगों की जान जा रही है। इस बार रफ्तार का कहर पुलिस चौकी पर देखने को मिला जहां एक अनियंत्रित ट्रक पुलिस चौकी में जा घुसा।इस हादसे में चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी और चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गए जबकि चौकी में खड़े कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। हरदोई में रफ्तार के कहर पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। ट्रक चालकों बस चालकों के साथ निजी वाहन चलाने वालों को भी तेज रफ्तार को लेकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही अभियान चला कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी जनपद में रफ्तार के कहर पर बिल्कुल भी प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है।

पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी

घटना पिहानी थाना क्षेत्र स्थित जहानीखेड़ा पुलिस चौकी की है। जहां लखनऊ की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक पुलिस चौकी में अनियंत्रित होकर घुस गया।ट्रक के पुलिस चौकी में घुसते ही हड़कंप मच गया अपने आप को बचाने के लिए पुलिसकर्मी इधर-उधर भागते नजर आए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है जबकि चौकी में खड़ी चौकी प्रभारी सूर्यमणि की कार और होमगार्ड की मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में एक फल की दुकान भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यदर्शियों के अनुसार एक ट्रक लखनऊ की दिशा से काफी तेजी से शाहजहांपुर की ओर जा रहा था।ट्रक जैसे ही जहानीखेड़ा चौकी के पास पहुंचा उसका नियंत्रण चालाक खो बैठा और ट्रक चौकी में जा घुसा। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है लेकिन हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस अब ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक मालिक और चालक की तलाश कर रही है। इस संबंध में पिहानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!