TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई पुलिस की बड़ी कामयाबी: ऑपरेशन स्माइल के तहत 143 गुमशुदा एवंम अपहृताओं को खोज निकाला
Hardoi News: पुलिस में ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत महा जून 2025 में 143 गुमशुदा एवंम अपहृताओं को सकुशल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की है।
ऑपरेशन स्माइल के तहत 143 गुमशुदा एवंम अपहृताओं को खोज निकाला (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में लगातार मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान में पुलिस को बीते माह बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस में ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत महा जून 2025 में 143 गुमशुदा एवंम अपहृताओं को सकुशल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की है। हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी स्थानों पर पुलिस टीमों का गठन कर गुमशुदा एवंम अपहृताओं को सकुशल बरामदगी हेतु लगाया गया था।
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन महिलाओं के मामले में काफी सतर्कता बरत रहे हैं। महिला संबंधित अपराध गुमशुदगी अपहरण जैसे मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज करा कर टीम को सख्त निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में हरदोई जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिलाओं की गुमशुदगी व अपहरण के लिखे गए मुकदमा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लगातार पुलिस का मिशन शक्ति के अंतर्गत ऑपरेशन स्माइल जारी है।पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल की जनपद में भी प्रशंसा हो रही है।जनपद के लोगों ने हरदोई पुलिस अधीक्षक का आभार भी व्यक्त किया है।जनपद के लोगों का कहना है कि इससे पहले महिलाओं की गुमशुदा एवंम अपहृताओं के मामले में कभी भी पुलिस की इतनी तत्परता नहीं देखने को मिली है।
गुमशुदा एवंम अपहृताओं के मामले में पुलिस कर रही तत्पर कार्यवाही
ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत जून 2025 में 143 गुमशुदा एवंम अपहृताओं को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद की पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराध को काफी गंभीरता से ले रही है साथ ही गुमशुदा एवंम अपहृताओं की तलाश भी काफी तेजी से कर रही है साथ ही नए गुमशुदा एवंम अपहृताओं मामलों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर सर्वेलेंस और सीसीटीवी के आधार पर खोजबीन कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द करने में बड़ी सफलता हासिल कर रही है। हरदोई में इससे पहले गुमशुदा एवंम अपहृताओं से संबंधित मामलों में पुलिस की इतनी तेजी कभी देखने को नहीं मिली है।हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ निर्देश के बाद हरदोई पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराध में काफी तेजी से कार्य कर रही है।गुमशुदा एवंम अपहृताओं से संबंधित अपराध में पुलिस के सुस्त रवैया पर हरदोई पुलिस अधीक्षक सख्त कार्रवाई भी कर चुके हैं साथी ही पुलिस अधीक्षक के पास महिला संबंधित अपराध की शिकायत पहुंचने पर तत्काल कार्रवाई भी देखने को पीड़ितों को मिल रही है।जनपद के लोगों ने हरदोई पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge