×

Hardoi News: पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग को किया गिरफ्तार, चोरी की गई 7 मोटरसाइकिल बरामद

Hardoi News: 7 जुलाई को चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में यह वाहन चोर गैंग सक्रिय था।

Pulkit Sharma
Published on: 7 July 2025 11:16 AM IST
Hardoi News: पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग को किया गिरफ्तार, चोरी की गई 7 मोटरसाइकिल बरामद
X

Hardoi News

Hardoi News: जनपद में लगातार बढ़ती चोरियों की घटनाओं के बीच पुलिस में अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।पुलिस को इनके पास से अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की गई सात मोटरसाइकिलो को भी जप्त किया है। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में हरदोई पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है।

7 जुलाई को चेकिंग के दौरान पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में यह वाहन चोर गैंग सक्रिय था जो मौका मिलते ही लोगों की मोटरसाइकिल पर अपना हाथ साफ कर देता था। पुलिस द्वारा जप्त की गई मोटरसाइकिलों में से कई मोटरसाइकिल जनपद गौतम बुद्ध नगर से चोरी की हुई भी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हरदोई से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद

जनपद में अपराध की रोकथाम पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शाहबाद कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त गोलू पुत्र शिव शंकर निवासी ग्राम ढीगुरपुर असलानी थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर, अश्विनी पुत्र भोजराज निवासी नगली शेख थाना नौगांवा शहादत जनपद अमरोहा, रोहित कुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम सैतान सिंह नगला थाना करहल जनपद मैनपुरी,कृष्णा ठाकुर पुत्र परविंदर निवासी ग्राम नंदगांव थाना कोतवाली शहर जनपद एटा,सत्यम पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम जनकपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज को जनपद हरदोई व गौतम बुद्ध नगर में घटित विभिन्न मोटरसाइकिल चोरियों के मामले में गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने 17 फरवरी 2025 को थाना मंझिला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पालियादेव से चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस को जप्त किया है।इसके संबंध में मंझिला थाने पर अभियोग भी पंजीकृत है।पुलिस द्वारा शाहजहांपुर से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है साथ गौतम बुद्ध नगर से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जप्त किया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचो अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story