TRENDING TAGS :
Hapur Accident: स्कॉर्पियो-ई-रिक्शा भिड़ंत, चालक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कार जलाई
Hapur Accident: बाबूगढ़ क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की भिड़ंत में चालक की मौत। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया और कार को आग के हवाले कर दिया।
Hapur News: हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक भयानक सड़क हादसा हुआ। ग्राम सरावनी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार और ई-रिक्शा की भिड़ंत में ई-रिक्शा चालक इस्लामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने हापुड़-किठौर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और कार में आग लगा दी।
हादसे का पूरा विवरण
जानकारी के अनुसार, इस्लामुद्दीन ग्राम सरावनी निवासी था और ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार शाम वह अपने ई-रिक्शा से घर लौट रहा था, तभी स्कॉर्पियो कार ने तेज गति से उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इस्लामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया और हंगामा
मृतक की पहचान होते ही खबर पूरे गांव में फैल गई। परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक का शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब ठेके और नशे में वाहन चलाने वाले अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। उनका कहना था कि स्कॉर्पियो चालक ने भी शराब पी रखी थी।इस गुस्से में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और स्कॉर्पियो कार में आग लगा दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जाम के कारण हापुड़-किठौर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस और दमकल की कार्रवाई
सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति बिगड़ने पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा, सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर और हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे।दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
एएसपी का बयान
एएसपी विनीत भटनागर ने कहा, "ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवा दिया गया है। दमकल टीम ने कार में लगी आग पर काबू पा लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की गहन जांच जारी है।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!