TRENDING TAGS :
Hapur News: खौफनाक वारदात: हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता को गोलियों से छलनी किया, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
Hapur News: पिता के साथ जमीन को ठेके पर देने को लेकर जमकर कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ी कि अजीत ने कमर से तमंचा निकाला और करीब से कई राउंड फायर कर दिए।
हिस्ट्रीशीटर बेटे ने पिता को गोलियों से छलनी किया, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी (Photo- Newstrack)
Hapur News: शुक्रवार की शाम हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और दिल्ली पुलिस का भगोड़ा सिपाही अजीत उर्फ अज्जू अपने ही 83 वर्षीय पिता राममेहर सिंह के सीने में गोलियां दागकर फरार हो गया।
कैसे हुई वारदात?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार करीब चार बजे अजीत घर आया। उसने पिता के साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान 17 बीघा जमीन को ठेके पर देने को लेकर जमकर कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ी कि अजीत ने कमर से तमंचा निकाला और करीब से कई राउंड फायर कर दिए। राममेहर लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।गोलीबारी की आवाज से गांव में भगदड़ मच गई। परिजन और ग्रामीण जब दौड़कर पहुंचे तो सामने राममेहर का खून से लथपथ शव था और आरोपी फरार हो चुका था।
मृतक की फाइल फोटो
पुलिस ने मोर्चा संभाला
वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम ने खोखे और अहम सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अजीत की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमें बना दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
अजीत का आपराधिक नेटवर्क चौंकाने वाला
अजीत का नाम अपराध की दुनिया में नया नहीं है। उसके खिलाफ कई जिलों में संगीन मुकदमे दर्ज हैं:
2006: रालोद नेता बबली त्यागी की हत्या
2006: गढ़मुक्तेश्वर में व्यापारी पर गोलीबारी और लूट
2006: मुजफ्फरनगर में हत्या
2008: बुलंदशहर में हत्या
2016: बाबूगढ़ में हत्या का प्रयास
2020: बीबीनगर (बुलंदशहर) में हत्या
ग्रामीणों के अनुसार, अजीत का स्वभाव हिंसक था और वह अक्सर लोगों से विवाद करता रहता था।
एएसपी का सख्त बयान आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। फोरेंसिक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। हत्यारोपी अजीत की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके आपराधिक नेटवर्क को भी ध्वस्त किया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
गांव में सहम का माहौल
वारदात के बाद गांव में खामोशी और खौफ का माहौल है। ग्रामीण हर गुजरते पुलिस वाहन की आवाज सुनकर घरों से झांक रहे हैं। सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कब तक अजीत पकड़ा जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!