TRENDING TAGS :
Hapur News: टोल कर्मियों ने सपा सासंद रूचि वीरा के साथ की अभद्रता, पुलिस जाँच में जुटी
Hapur News: सांसद शिकायत की बात कहकर चली गई। सांसद से अभद्रता की सूचना मिलने पर पुलिस टोल प्लाजा पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई।
Hapur News
Hapur News: यूपी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार की रात को दिल्ली से वापस मुरादाबाद लौट रही सपा सांसद से टोलकर्मियों ने अभद्रता कर दी। इस दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों के द्वारा बताए जाने पर भी टोलकर्मियों ने एक नहीं सुनी। सांसद शिकायत की बात कहकर चली गई। सांसद से अभद्रता की सूचना मिलने पर पुलिस टोल प्लाजा पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई।
यह था पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद सपा सांसद रुचि वीरा रविवार की रात को दिल्ली से वापस लौट रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचने पर एक गाड़ी चालक से टोलकर्मी टोल शुल्क लेने की बात पर अभद्रता कर रहे थे। करीब 15 मिनट तक टोल प्लाजा पर रुकने पर सांसद रुचि वीरा के सुरक्षा कर्मी गाड़ी से उतरे और टोलकर्मी से सांसद की गाड़ी निकालने को कहा। इस पर टोलकर्मी ने उनसे अभद्रता कर दी। इसके बाद रुचि वीरा गाड़ी से उतरी और मामले की जानकारी करके टोल मैनेजर को बुलाने के लिए कहा था। इस पर टोलकर्मी ने उनसे भी अभद्रता कर दी और कहा कि टोल मैनेजर नहीं आएंगे। आप खुद जाकर वहां बात कर लो। जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो, अन्य टोलकर्मियों ने सांसद को समझाने का प्रयास किया।
सपा सासंद ने लगाए यह आरोप
मुरादाबाद सपा सांसद रुचि वीरा ने आरोप लगाते हुए बताया कि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने अभद्रता की है। आम इंसान से भी इस तरह की हरकत की जाती है। इस मामले की ऊपर तक शिकायत की जाएगी।
क्या बोले टोल प्लाजा सहायक मैनेजर
छिजारसी टोल प्लाजा सहायक मैनेजर नितिन राठी ने बताया कि टोल प्लाजा की लाइन पर एक गाड़ी चालक ने नंबर होने की बात की थी। जिसको लेकर उस गाड़ी चालक ने टोलकर्मी से अभद्रता कर दी। सांसद की जानकारी मिलने पर उनकी गाड़ी को निकाल दिया था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge