TRENDING TAGS :
Hardoi News: अघोषित बिजली कटौती के विरोध में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Hardoi News: इस अवसर पर संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव ने कहा जनपद हरदोई शहर के मोहल्ला आलू ठोक दक्षिणी आलू तोक उत्तरी ऊंचा थोक ,देवीनपूर्वा,आजाद नगर,बावन रोड सांडी रोड कोतवाली रोड एवं संपूर्ण शहर में लगभग तीन दिनों से लगातार घोषित बिजली कटौती रात्रि 8:00 बजे से 12 बजे तक यहां तक ही नहीं संपूर्ण रात्रि तक बिजली का आता पता नहीं रहता है।
Hardoi News
Hardoi News: अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने कलेक्ट परिसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव के नेतृत्व में एकत्रित होकर जनपद हरदोई शहर में लगातार अघोषित बिजली कटौती के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सहित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय के माध्यम से प्रेषित किया गया तथा समस्या को लेकर व्यापक आक्रोश व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव ने कहा जनपद हरदोई शहर के मोहल्ला आलू ठोक दक्षिणी आलू तोक उत्तरी ऊंचा थोक ,देवीनपूर्वा,आजाद नगर,बावन रोड सांडी रोड कोतवाली रोड एवं संपूर्ण शहर में लगभग तीन दिनों से लगातार घोषित बिजली कटौती रात्रि 8:00 बजे से 12 बजे तक यहां तक ही नहीं संपूर्ण रात्रि तक बिजली का आता पता नहीं रहता है।
3 दिन के अंदर बंद नहीं किया गया तो संयुक्त अधिवक्ता परिषद व्यापक आंदोलन करने पर बाध्य होगा
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्त ने कहा अघोषित बिजली कटौती के चलते वृद्ध जन पेशेंट हाई ब्लड प्रेशर शुगर आदि एवं महिला विशेष कर बच्चों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना उनकी पढ़ाई अस्त-व्यस्त हो बच्चे तनाव ग्रस्त हैं।पढ़ाई नहीं हो पा रही है इस भीषण गर्मी में इस प्रकार से अघोषित बिजली का काटना जनहित में व न्याय संगत नहीं है।संयुक्त अधिवक्ता परिषद के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह सोमवंशी , दिनेश चंद्र अस्थाना, राकेश शुक्ला, प्रदीप पाठक ने कहा यदि शीघ्र शहर में चल रही बिजली कटौती को तत्काल 3 दिन के अंदर बंद नहीं किया गया तो संयुक्त अधिवक्ता परिषद व्यापक आंदोलन करने के लिए बिवस होगा इसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन की होगी।
संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर सुरनाथ अवस्थी खुनखुन ने कहा स्थानीय बिजली प्रशासन घरों के घरेलू कनेक्शन पर वॉट तो बढ़ा देते हैं लेकिन ट्रांसफार्मर की लोडिंग नहीं बढ़ते इसलिए फाल्ट और शिकायतें ज्यादा हो रही है।रजिस्टर पर शिकायत दर्ज का निस्तारण शीघ्र हो इसके लिए सक्रिय बिजली कर्मचारी रखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वेंद्र श्रीवास्तव एवं अहेश पाल सिंह ,शशिकांत सिंह, अधिवक्ता संघ हरदोई के कोषाध्यक्ष राम प्रताप यादव अधिवक्ता प्रवक्ता राममोहन मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष दिनेश चंद त्यागी जिला उपाध्यक्ष प्रभु नारायण त्रिवेदी अधिवक्ता जितेंद्र बाजपेई जिला संगठन मंत्री शुभम गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष रामनिवास अधिवक्ता, अधिवक्ता विनय गुप्ता वैभव सक्सैना नैमिष अधिवक्ता रहमतुल्लाह अधिवक्ता इजहार अली अधिवक्ता वसीम अहमद संजय दीक्षित ऋषि नाथ मेवालाल देवदत्त भास्कर सहित सैकड़ो अधिवक्ता पदाधिकारी ने ज्ञापन में भाग लेकर आक्रोश व्यक्त किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge