TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम, यात्रियों ने रखी समस्याएँ और सुझाव
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने अमृत संवाद में सुविधाओं की कमी और सुधार के सुझाव रेलवे अफसरों को बताए
हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम (photo: social media )
Hardoi News: यात्रियों की सुविधाओं और रेलवे सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से हरदोई रेलवे स्टेशन पर बुधवार को “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय रेलकर्मियों और यात्रियों से आमने-सामने बातचीत की तथा स्टेशन से जुड़ी समस्याओं और आवश्यकताओं को विस्तार से सुना। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यात्रियों के सुझावों को धरातल पर उतारते हुए स्टेशन पर बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना था।संवाद के दौरान यात्रियों ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या तीन पर लगे टीन शेड का आकार काफी छोटा है, जिसके कारण बारिश या धूप के समय यात्रियों को कठिनाई झेलनी पड़ती है।
उन्होंने मांग की कि इस टीन शेड को लंबा और चौड़ा किया जाए, ताकि अधिक संख्या में यात्री एक साथ खड़े होकर प्रतीक्षा कर सकें। कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि टीन शेड का प्लेटफार्म किनारे से काफी दूर होना परेशानी को और बढ़ा देता है।
शौचालय व्यवस्था को लेकर भी यात्रियों ने मुद्दा उठाया
रेल अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ मंडल स्तर तक भेजा जाएगा । शौचालय व्यवस्था को लेकर भी यात्रियों ने मुद्दा उठाया। लोगों का कहना था कि स्टेशन पर साफ एवं पर्याप्त शौचालयों की जरूरत है, खासकर महिला यात्रियों के लिए सुलभ और सुरक्षित सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। साथ ही, कुछ नियमित यात्रियों ने स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग रखी, ताकि निकटवर्ती कस्बों और दूर-दराज़ के यात्री भी हरदोई स्टेशन से बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकें।
सीढ़ियाँ चढ़ना उनके लिए कठिन
इसके अलावा प्लेटफार्म तक पहुंचने में दिक्कतों का मुद्दा भी सामने आया। अधिकांश बुजुर्गों एवं दिव्यांग यात्रियों ने कहा कि सीढ़ियाँ चढ़ना उनके लिए कठिन साबित होता है, इसलिए शहजहांपुर की ओर एक स्लोप ब्रिज या अंडरपास का निर्माण कराया जाना चाहिए। यदि यह सुविधा उपलब्ध हो जाती है तो दिव्यांग, वृद्ध और बच्चों के साथ यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।कार्यक्रम में शामिल रेल अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ मंडल स्तर तक भेजा जाएगा। अमृत संवाद में रेलवे कर्मियों ने विभिन्न चल रही योजनाओं और आगामी विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी साझा की, साथ ही नागरिक सहयोग की अपील की।
अधिकारियों का कहना था कि यात्रियों की सक्रिय भागीदारी से ही स्टेशन स्तर पर बेहतर बदलाव लाया जा सकता है।इस मौके पर सीएमआई अम्बुज मिश्रा, एसएस नरसी लाल मीणा,सीएचआई प्रशांत,सीआईटी नीरज भान गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक सहायक बबलेश कुमार, पूर्व डीआरयूसीसी गौरव अग्रवाल मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



