TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना की पोल खोलता अव्यवस्थित निर्माण कार्य
Hardoi News: हरदोई स्टेशन पर अमृत भारत योजना की खुली पोल, दिव्यांग शौचालय के सामने गड्ढा बना यात्रियों के लिए खतरा
हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना (photo; social media )
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की पोल अब खुलने लगी है। जहां इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना था, वहीं यहां निर्माण कार्य में लापरवाही और अनियमितता साफ दिखाई दे रही है।स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर बने दिव्यांग शौचालय के सामने बना गहरा गड्ढा अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। यह गड्ढा न केवल दिव्यांगजनों के लिए परेशानी का सबब है, बल्कि यात्रियों के लिए भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि जब दिव्यांग शौचालय के सामने ही इतना बड़ा गड्ढा मौजूद है, तो दिव्यांगजन वहां तक कैसे पहुंच पाएंगे।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें उठ चुकी हैं
यही नहीं, स्टेशन परिसर में लगाई गई कई लाइटें भी गायब हैं, जिससे रात के समय यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें उठ चुकी हैं, लेकिन रेल अधिकारियों ने इन पर कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की।स्थानीय यात्रियों का कहना है कि स्टेशन के सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर कार्यों में भारी अनियमितता बनी हुई है। मंडल कार्यालय से लेकर स्थानीय रेल अधिकारी तक इन खामियों को नजरअंदाज कर रहे हैं।डीआरएम के निरीक्षण के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिससे यह साफ झलकता है कि अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ यात्रियों तक नहीं पहुंच पा रहा, बल्कि इसका उद्देश्य अब “विकास” के नाम पर खानापूर्ति बनकर रह गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



