TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर बिजली संकट, अंधेरे में डूबे टिकट काउंटर, यात्री बेहाल
रेलवे स्टेशन की विधुत आपूर्ति हुई बाधित तो ठप हो गई अनारक्षित टिकट की बिक्री, सिस्टम बंद होने से भड़के रेल यात्री, रेल कर्मी बोले हम तो सिर्फ सुनने के लिए है।
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगातार विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आ रहा हैं। एक और जहां कभी स्टेशन अंधकार में डूबा रहता है तो बीते कई दिनों से हरदोई के आरक्षण और अनारक्षित टिकट घर अंधेरे में डूब जाता है। हालांकि अधिकारी इसको लोकल फाल्ट बता रहे हैं।सोशल मीडिया पर हुई शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने इसका संज्ञान नहीं लिया है।अधिकारी केवल मामले को दबाने और खानापूर्ति में जुटे रहते हैं। अनारक्षित टिकट घर पर लाइट जाते ही अंधकार छा जाता है साथ ही कंप्यूटर सिस्टम भी बंद हो जाता है। लगभग 10 से 15 मिनट बाद कंप्यूटर सिस्टम दोबारा शुरू होता है ऐसे में रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना बीते कई दिनों से करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में 6 और 7 सितंबर को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा आयोजित होनी है उसको लेकर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी हरदोई पहुंचेंगे यही हाल अगर परीक्षा वाले दिन रहा तो परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।हरदोई रेलवे स्टेशन पर शाम होते ही यात्रियों की सुविधा के लिए लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी बंद हो जाती हैं। ऐसे में यात्रियों के पास अनारक्षित टिकट लेने के लिए केवल खिड़की का सहारा होता है और इन खिड़कियों पर अधिकांश दिन काफी लंबी लाइन देखने को मिलती है।
एक काउंटर भी बना है मुसीबत
हरदोई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम को भी ऐसा नहीं नजारा देखने को मिला जहां एक और यात्रियों की भारी भीड़ जुटी हुई थी अनारक्षित टिकट खिड़की से लेकर सड़क तक। कि तभी अचानक से अनारक्षित टिकट काउंटर काउंटर की लाइट चली गई।काफी देर तक लाइट नहीं आई। लाइट के जाते ही अनारक्षित टिकट की बिक्री के लिए लगा कंप्यूटर सिस्टम भी बंद हो गया। ऐसे में यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाया। इसके बाद यात्रियों का गुस्सा रेल कर्मचारियों पर फूट गया। रेल कर्मचारी कई बार मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी कर चुके हैं लेकिन मामले में कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो रही है ना ही व्यवस्था सुधारने का नाम ले रही है।हरदोई स्टेशन पर शाम को यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद भी एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर संचालित होता है।हरदोई से लेकर मुरादाबाद मंडल तक के अधिकारी अमृत भारत का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारियां से बचने का काम कर रहे है।विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद ठप हुई कंप्यूटर के बाद आक्रोशित रेल यात्रियों से रेल कर्मचारी शांति बनाए रखने की अपील करते रहे साथ ही अपनी व्यथा भी उन्हें समझाते रहे। रेल कर्मचारियों ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।रेल अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है रेल यात्रियों द्वारा की जाने वाली अभद्रता का सामना काउंटर पर बैठे रेल कर्मचारियों को करना पड़ता है जिससे उसे काफी अपमानित होना पड़ता है।कई बार महिला कर्मचारी को भी शर्मसार होना पड़ता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!