×

Hardoi News: बारिश में स्टेशन पर खुले व पॉलीथिन से बंधे बिजली के तार दे रहे हादसे को दावत, जिम्मेदार अनजान

Hardoi News: सोशल मीडिया पर रेल यात्रियों को जागरूक करने के स्थान पर यदि रेलवे अपने कर्मचारियों को खुले तारों के निगरानी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को लेकर जागरूक करें तो शायद रेल यात्री सुरक्षित रह सकते हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 13 July 2025 2:01 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: भारतीय रेल बारिश के मौसम में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बिजली के तारों से दूर रहने की हिदायत जरूर दे रहा है लेकिन धरातल पर रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है। हरदोई में एक स्थान पर जिम्मेदारों ने बिजली के तारों को पॉलीथिन से बांध के रखा है जबकि दूसरे स्थान पर तार टूटा पड़ा है लेकिन हरदोई रेलवे स्टेशन के जिम्मेदारों द्वारा इस बाबत कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

हरदोई रेलवे स्टेशन के जिम्मेदारों को किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठे हुए हैं। सोशल मीडिया पर रेल यात्रियों को जागरूक करने के स्थान पर यदि रेलवे अपने कर्मचारियों को खुले तारों के निगरानी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को लेकर जागरूक करें तो शायद रेल यात्री सुरक्षित रह सकते हैं। हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारी सबसे ज्यादा लापरवाही बरतते हैं। रेल अधिकारियों को मंडल के अधिकारियों का भी कोई भी भय नहीं नजर आता है।

प्रतिदिन होता यात्रियों का आवागमन

हरदोई रेलवे स्टेशन पर बारिश के समय दो स्थानों पर तार हादसों को दावत दे रहे हैं।आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर के पास बनी सीढ़ियो के पास एक तार बारिश में टूट पड़ा है।ऐसे में कभी भी किसी भी समय कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। इस स्थान पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट लेने वालों के साथ ही रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले रेल यात्रियों का आवागमन लगातार बना रहता है।

अनारक्षित टिकट काउंटर के बाहर तार काफी देर तक टूटा पड़ा रहा लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने उसको दुरुस्त करने का प्रयास नहीं किया जबकि हरदोई के प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर बने फुटओवर ब्रिज के पास दो तारों को जिम्मेदारों द्वारा पॉलिथीन से बांध दिया गया ऐसे में पॉलिथीन से बिजली के दो तारों से कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य के समय भी स्टेशन के संबंधित अधिकारी अपनी आंखें बंद करें हुए हैं। स्टेशन पर हर कार्य जिम्मेदार केवल काम चलाने के उद्देश्य से कर रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story