×

Hardoi News: बारिश के चलते डाउन ट्रैक हुआ प्रभावित, लखनऊ मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची

Hardoi News: बारिश के चलते मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में और अन्य का स्थानो पर जल भराव हो जाने से ट्रेनों की गति पर ब्रेक लग गया है। बारिश के चलते हुए जल भराव से हरदोई पहुंचने वाली लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची है।

Pulkit Sharma
Published on: 7 July 2025 3:05 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। बारिश का असर आमजन के साथ रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में और अन्य का स्थानो पर जल भराव हो जाने से ट्रेनों की गति पर ब्रेक लग गया है। बारिश के चलते हुए जल भराव से हरदोई पहुंचने वाली लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची है।

बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का जाम लग गया। ऐसे में ट्रेन में बैठे रेल यात्रियों और स्टेशन पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे रेल यात्रियों को काफी असुविधा उठानी पड़ी। यात्री लगातार सहयोग केंद्र और रेल के आधिकारिक एप एनटीईएस पर अपनी ट्रेन की स्थिति को देखे नजर आए। हरदोई रेलवे स्टेशन पर सुबह आने वाली ट्रेनों के घंटों लेट होने से दैनिक रेल यात्रियों पर इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिला। दैनिक रेल यात्रियों को अन्य वैकल्पिक संसाधनों से लखनऊ की यात्रा करनी पड़ी।

इन ट्रेनों के संचालन पर पड़ा असर

हरदोई स्टेशन पर जब यात्री अपनी ट्रेन को पकड़ने के लिए पहुंचे तो इन्हें काफ़ी देर तक अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ी। सोमवार सुबह देहरादून से चलकर बनारस जाने वाली 15120 जनता एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 4ः17 मिनट से 2 घंटे 42 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली 12230 लखनऊ मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 4ः42 मिनट से 4 घंटा 10 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंची, योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली 13010 दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6ः10 मिनट से 2 घंटा 59 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जंक्शन जाने वाली 15012 सहारनपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 7 बजे से 2 घंटा 26 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची,चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 12232 चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 6ः25 मिनट से 2 घंटे 18 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची, फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह के 7ः40 मिनट से 1 घंटा 58 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

अमृतसर से चलकर हावड़ा जाने वाली 13006 पंजाब मेल अपने निर्धारित समय सुबह के 8ः24 मिनट से 2 घंटा 9 मिनट की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के घंटों विलंब से संचालित होने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।रेल अधिकारियों ने बताया कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में बारिश के चलते जल भराव होने से ट्रेनों पर असर पड़ा है। ट्रेनों के संचालन को सामान्य करने का प्रयास किया गया।रेल यातायात अब सुचारू रूप से संचालित है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story