TRENDING TAGS :
Hardoi News: निरीक्षण में भी नहीं दिखती स्टेशन की बदइंतजामी, गर्मी में भी नहीं लग सके वाटर कूलर, सुरक्षा के लिए लगा दी खाली जाली
Hardoi News: निरीक्षण के दौरान डीआरएम राजकुमार सिंह को भी हरदोई रेलवे स्टेशन पर खामियां नजर नहीं आती है या यह कहे कि डीआरएम खामियों पर नजर डालना नहीं चाहते हैं।
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर बीते 1 महीने में कई बार डीआरएम राजकुमार सिंह निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन निरीक्षण के बाद भी हरदोई रेलवे स्टेशन के हालात में कोई भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।हरदोई रेलवे स्टेशन के अधिकारी डीआरएम के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेते हैं जिसका खामियाजा आज रेल यात्रियों को भुगतना पड़ता है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य चल रहा है।ऐसे में रेल यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं तक रेल प्रशासन मुहैया नहीं करा पा रहा है।अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम राजकुमार सिंह को भी हरदोई रेलवे स्टेशन पर खामियां नजर नहीं आती है या यह कहे कि डीआरएम खामियों पर नजर डालना नहीं चाहते हैं।रेल अधिकारियों की कार्यशैली और लापरवाही का दंश हरदोई के रेल यात्रियों को लगातार उठाना पड़ रहा है।
शिकायत पर रेल अधिकारी रटा रटाया जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से पड़ला झाड़ लेते हैं। हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है ऐसे में मूलभूत सुविधाओं को स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर उपलब्ध होना चाहिए लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अमृत स्टेशन योजना में वाटर कूलर को भी पर्याप्त संख्या में नहीं लगाया जा सका है।ऐसे में रेल यात्रियों को एक वाटर कूलर के सहारे ही अपने प्यास को बुझाना पड़ रहा है।
ठंडे पानी के लिए जेब करनी पड़ रही ढीली
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कई वाटर कूलर लगाए जाने प्रस्तावित है लेकिन जिम्मेदारों ने केवल वाटर कूलर की सुरक्षा के लिए जली तो लगा दी लेकिन वाटर कूलर को अब तक स्थापित नहीं किया है।ऐसे में प्रचंड गर्मी में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ठंडा पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है या फिर ठंडे पानी के लिए उन्हें लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है। हालांकि हरदोई से लेकर मंडल रेल कार्यालय में बैठे अधिकारियों को रेल यात्रियों की इन सब असुविधाओं से कोई भी मतलब नजर नहीं आता है। निरीक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पश्चिमी छोर में खबर छपने के बाद रेल अधिकारियों ने वाटर कूलर को लगा दिया था लेकिन पूर्व छोर पर अब तक रेल अधिकारियों ने वाटर कूलर को स्थापित नहीं किया है।
वाटर कूलर की हिफाजत के लिए रेल अधिकारियों ने पूर्वी छोर पर जाली जरूर लगा दी है। हरदोई के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पूर्वी छोर पर लगी वाटर कूलर को सुरक्षित रखने के लिए जाली रेल अधिकारियों की कार्यशैली को प्रदर्शित कर रही है। लखनऊ जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म संख्या तीन पर आती है ऐसे में जनरल डिब्बे आगे और पीछे ट्रेन के लगे होते हैं ऐसे में इंजन के पीछे लगे जनरल कोच के रेल यात्रियों को ठंडा पानी के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। क्योंकि प्लेटफार्म संख्या तीन पर पूर्वी छोर पर वाटर कूलर अब तक रेल अधिकारियों द्वारा स्थापित नहीं कर पाए हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge