TRENDING TAGS :
Hardoi News: एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर चालू होने से यात्रियों को हुई असुविधा, ईटीवीएम भी रहती बंद
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकांश रात में 8:00 बजे के बाद केवल एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट का वितरण होता है जबकि अधिकांश समय रात में ही हरदोई से होकर पंजाब हरियाणा दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का आगमन भी होता है।
एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर चालू होने से यात्रियों को हुई असुविधा (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात में अधिकतर एक अनारक्षित काउंटर संचालित होने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। रेल यात्रियों को रात में हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का भी लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में रेल यात्रियों को टिकट के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकांश रात में 8:00 बजे के बाद केवल एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट का वितरण होता है जबकि अधिकांश समय रात में ही हरदोई से होकर पंजाब हरियाणा दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का आगमन भी होता है। ऐसे में भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से त्यौहार पर यात्री इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन एक अनारक्षित टिकट काउंटर संचालित होने से यात्रियों को हरदोई रेलवे स्टेशन पर काफी असुविधा उठानी पड़ती है।
कई बार तो यात्री बिना टिकट लिए ही यात्रा करने को लेकर विवश हो जाते हैं। कई बार मंडल के रेल अधिकारियों को भी इस समस्या को लेकर अवगत कराया गया है। लेकिन फिर भी हरदोई रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को हरदोई रेलवे स्टेशन पर एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर चालू होने से सड़क के पार तक लाइन लगी हुई नजर आई।
टिकट काउंटर से सड़क तक लगी लंबी लाइन
हरदोई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर से ही युवाओं की भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही थी लेकिन शाम होते-होते युवाओं की अच्छी खासी भीड़ हरदोई रेलवे स्टेशन पर नजर आने लगी। आलम यह था कि हरदोई रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर से टिकट लेने के लिए काफी लंबी लाइन लगी नजर आई।
हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात 8:00 बजे बाद एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर संचालित होता है जबकि रात में एटीएम मशीन भी बंद रहती हैं। ऐसे में यात्रियों की काफी लंबी लाइन अनारक्षित टिकट के लिए लग जाती है। कई बार सोशल मीडिया व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस समस्या को लेकर रेल अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन फिर भी हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात में एक ही टिकट काउंटर संचालित मिलता है।
सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद अगले दिन दो काउंटर संचालित होते हैं लेकिन जब यात्रियों का आवश्यकता होती है तब हरदोई रेलवे स्टेशन पर केवल एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर चालू रहता है जबकि हरदोई रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट के लिए तीन काउंटर बने हुए हैं। हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तीन ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगी हुई है जो की शाम के बाद बंद रहती हैं।ऐसे में अगर यात्री स्वयं अनारक्षित टिकट बनाना चाहे तो वह नहीं बना सकता है।इस संदर्भ में भी हरदोई के रेल अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!