Hardoi News: तत्काल टिकट बनवाने गई महिला रेल यात्री को रेल कर्मी ने पहले स्थान से पहुंचाया चौथे स्थान पर, शिकायत के बाद बनाया टिकट, रेल कर्मियों पर अभद्रता का आरोप

Hardoi News: हरदोई जनपद के अंतर्गत आने वाले आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट बुक कराने गई महिला रेल यात्री के पिता ने रेल कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही इस प्रकरण की शिकायत भी रेल प्रशासन से की है।

Pulkit Sharma
Published on: 26 July 2025 3:46 PM IST
Hardoi News: तत्काल टिकट बनवाने गई महिला रेल यात्री को रेल कर्मी ने पहले स्थान से पहुंचाया चौथे स्थान पर, शिकायत के बाद बनाया टिकट, रेल कर्मियों पर अभद्रता का आरोप
X

 Hardoi News

Hardoi News: रेल प्रशासन एक और जहां तत्काल टिकट में दलाली को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है वहीं रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों की मनमानी के चलते रेल यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।सबसे ज्यादा समस्या छोटे रेलवे स्टेशनों पर बनने वाले तत्काल टिकट को लेकर रेल यात्रियों को उठानी पड़ती है। हरदोई जनपद के अंतर्गत आने वाले आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट बुक कराने गई महिला रेल यात्री के पिता ने रेल कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही इस प्रकरण की शिकायत भी रेल प्रशासन से की है।

महिला रेल यात्री के पिता ने आरक्षण काउंटर पर बैठे रेल कर्मचारियों पर तत्काल टिकटों की दलाली का आरोप लगाया है साथ ही महिला रेल यात्री के साथ अभद्रता करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। महिला रेल यात्री के पिता ने इस संबंध में शिकायत रेल प्रशासन से दर्ज कराई जिसके बाद रेल अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया इसके बाद महिला रेल यात्री को राहत मिली। पहले भी आंझी शाहबाद रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारियों पर सवाल खड़े हो चुके हैं। यह सवाल पहले भी तत्काल आरक्षण को लेकर खड़े हुए थे।

खगड़िया के लिए तत्काल टिकट बनवाने गई थी महिला यात्री

आंझी शाहाबाद की रहने वाली हिमांशी सक्सेना के पिता ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि शनिवार सुबह जब उनकी पुत्री शाहजहांपुर से खगड़िया जनपद बिहार के लिए 15910 अवध आसाम के एसी कोच में तत्काल आरक्षण कराने के लिए सुबह 9:00 बजे आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन स्थित काउंटर पर पहुंची थी जहां पर उसको एक नंबर का टोकन दिया गया था लेकिन जब आरक्षण शुरू होने ही वाला था उससे कुछ देर पहले उसको रेल कर्मचारियों ने चौथे नंबर पर भेज दिया जिसका विरोध हिमांशी ने किया। हिमांशी ने पूरी बात अपने पिता अमरीश कुमार सक्सेना को बताई। अमरीश सक्सेना ने मामले की शिकायत रेल मदद और सोशल मीडिया पर दर्ज कराई जिसके बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और मामले की जांच को कमर्शियल इंस्पेक्टर रोजा को निर्देशित किया। अमरीश सक्सेना ने बताया कि रेल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने पुनः उनकी बेटी हिमांशी सक्सेना को एक नंबर पर खड़ा कर उसका तत्काल टिकट बनाया।अमरीश सक्सेना ने सीएमआई रोजा पर भी अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमआई रोजा की भाषा शैली शिकायत के बाद अच्छी नहीं थी साथ ही काउंटर पर बैठे रेल कर्मचारियों ने भी अभद्रता की है। अमरीश ने इस मामले में रेल प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!