TRENDING TAGS :
Hardoi News: रेलवे ने आरक्षण टिकट पर यात्रियों को दी 20 प्रतिशत की छूट, जानें क्या है पूरा मामला
Hardoi News: रेल प्रशासन ने त्यौहारों को देखते हुए कनेक्टिंग या रिटर्न बुकिंग पर 20 फीसदी की छूट के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन द्वारा यह सुविधा 14 अगस्त से शुरू की जाएगी।
Hardoi News
Hardoi News: रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। रेल प्रशासन ने त्यौहारों को देखते हुए कनेक्टिंग या रिटर्न बुकिंग पर 20 फीसदी की छूट के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन द्वारा यह सुविधा 14 अगस्त से शुरू की जाएगी। हालांकि इसके लिए रेलवे द्वारा कुछ नियम और शर्तें भी रखी गई है। इन शर्तों को पूरा करने पर ही रेल यात्री इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे। कनेक्टिंग और रिटर्न जर्नी पर छूट राजधानी, शताब्दी, दुरंतो एक्सप्रेस,वंदेभारत, स्पेशल ट्रेनों समेत सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू होगी।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को यह छूट केवल बेस किराए में दी जाएगी। यह योजना फ्लेक्सी फेयर ट्रेनों पर लागू नहीं होगी। त्योहारों के समय रेलयात्री आने और जाने दोनों की टिकट बुक कराने पर मिलने वाली 20 फीसदी की छूट यात्रियों के लिए काफी लाभदायक होगी। रेल प्रशासन द्वारा फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस स्कीम को लागू किया है। अगर स्कीम का परिणाम सकारात्मक आता है तो इसको आगे भी रेल प्रशासन बढ़ा सकता है।
यात्री रिटर्न स्कीम या कनेक्टिंग जर्नी पर छूट का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट पर ले सकते हैं। रेल यात्रियों को सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन टिकट बनाते समय कनेक्टिंग जर्नी पर टिक करना होगा जबकि ऑफलाइन टिकट बुक करवाते समय रेल कर्मचारियों को कनेक्टिंग जर्नी या रिटर्न जर्नी के विषय में बताना होगा। इस सुविधा में किसी प्रकार का कूपन, पास,पीटीओ व अन्य छूट की सुविधा पर लागू नहीं होगा।
इन तिथियों में आरक्षण कराने पर मिलेगी सुविधा
रेल प्रशासन द्वारा इस स्कीम को राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट का नाम दिया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत एक साथ टिकट बुक करने पर रिटर्न टिकट के बेस किराए पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी।इस स्कीम के अंतर्गत 14 अगस्त 2025 से यात्री टिकट बुक कर सकते हैं। यात्री 13 से 26 अक्टूबर के मध्य इस स्कीम में टिकट बुक कर सकते हैं और वापसी में 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक की टिकट इस स्कीम के अंतर्गत बुक कर पाएंगे।इन तारीखों के बाद रिटर्न टिकट बुक करने पर यात्रियों को कोई छूट नहीं दी जाएगी।
राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट स्कीम कंफर्म टिकट सामान यात्री और क्लास के लिए लागू होगी। इस स्कीम के तहत यात्री को केवल रिटर्न टिकट बुक करने पर ही 20 फीसदी की छूट मिलेगी साथ ही यात्रियों के आने और जाने का विवरण एक ही होना।विवरण अगल होने पर सुविधा ला लाभ नहीं मिलेगा। इस स्कीम के अंतर्गत टिकट कैंसिल करने पर यात्रियों को कोई भी रिफंड नहीं दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बुकिंग आगे और वापसी की यात्रा दोनों के लिए सामान्य श्रेणी होनी चाहिए।
कैसे काम करेगी यह स्कीम
अगर इसको सरल भाषा में समझाया जाए तो दिल्ली से हरदोई की अगर कोई यात्री यात्रा करता है और उसके साथ तीन यात्री स्लीपर या एसी क्लास में यात्रा करते हैं तो इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उन्ही तीन यात्रियों को सामान्य श्रेणी यानी एसी या फिर स्लीपर में अपना आरक्षण संबंधित तिथियां में कराना होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कनेक्टिंग ट्रेन बुकिंग ऑप्शन पर जाकर नॉन कनेक्टिंग जर्नी में बनाए गए टिकट का पीएनआर दर्ज करना होगा जिसके बाद कनेक्टिंग जर्नी बुकिंग टिकट बुक हो जाएगा। बुक हुए टिकट पर बेस किराए पर यात्रियों को 20 फीसदी की छूट दी जाएगी जबकि काउंटर टिकट बुक करते समय आरक्षण काउंटर पर बैठे रेल कर्मचारियों को कनेक्टिंग जर्नी या रिटर्न जर्नी स्कीम को देने के बारे में जानकारी देनी होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!