TRENDING TAGS :
रेलवे की नई 'राउंड ट्रिप पैकेज' स्कीम: 20% छूट के साथ बुक करें अपनी वापसी यात्रा, जानें पूरी जानकारी
Railway Round Trip Package: रेलवे की नई 'राउंड ट्रिप पैकेज' योजना के तहत यात्रियों को रिटर्न यात्रा पर 20% छूट मिलेगी। जानें इस योजना की पूरी जानकारी।
Railway Round Trip Package:
Railway Round Trip Package: रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई योजना 'राउंड ट्रिप पैकेज' शुरू की है, जिसमें रिटर्न यात्रा पर 20% की छूट मिलेगी। फिलहाल यह योजना एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर लागू की जाएगी, ताकि इसके प्रभाव और यात्रियों की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन किया जा सके। त्योहारों के मौसम में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए रेलवे ने यह स्कीम जारी की है। इस योजना के तहत, जो यात्री अपनी वापसी यात्रा को तय समय के भीतर बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न टिकट के मूल किराए पर 20% की छूट मिलेगी।
यह योजना 14 अगस्त 2025 से लागू होगी। इसके तहत, पहले यात्रा (Onward Journey) का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच बुक करना होगा। फिर, वापसी यात्रा (Return Journey) का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच 'कनेक्टिंग जर्नी फीचर' के जरिए बुक किया जा सकेगा।
कनेक्टिंग जर्नी फीचर से बुक होगा टिकट
यह योजना 14 अगस्त 2025 से लागू होगी। इसके तहत, पहले यात्रा (Onward Journey) का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच बुक करना होगा। फिर, वापसी यात्रा (Return Journey) का टिकट 17 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 के बीच 'कनेक्टिंग जर्नी फीचर' के जरिए बुक किया जा सकेगा।
दोनों यात्राओं का टिकट एक ही यात्री के नाम पर और कन्फर्म हो
इस योजना में छूट केवल तभी मिलेगी जब दोनों यात्राओं का टिकट एक ही यात्री के नाम पर और कन्फर्म हो। रिटर्न टिकट की बुकिंग के लिए कोई एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) लागू नहीं होगा। छूट सिर्फ रिटर्न यात्रा के बेस किराए पर दी जाएगी। रेलवे ने बताया कि यह योजना फिलहाल एक एक्सपेरिमेंट के रूप में लागू की गई है, ताकि त्योहारों के मौसम में ट्रेनों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!