Indian Railway Tatkal Ticket: नए रूल्स के साथ आसानी करें तत्काल टिकट बुक, सामने आए बुकिंग सिस्टम के बड़े बदलाव

Indian Railway Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में कुछ बड़े बदलाव किए है, इन बदलाव का उद्देश्य ट्रांसपेरेंसी बढ़ाना, फर्जीवाड़ा रोकना और आम यात्रियों को प्रायोरिटी देना है।

Anjali Soni
Published on: 15 July 2025 10:37 AM IST
Indian Railway Tatkal Ticket
X

Indian Railway Tatkal Ticket(photo-social media)

Indian Railway Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में कुछ बड़े बदलाव किए है, इन बदलाव का उद्देश्य ट्रांसपेरेंसी बढ़ाना, फर्जीवाड़ा रोकना और आम यात्रियों को प्रायोरिटी देना है। इसमें कई चीज़े शामिल है जैसे Aadhaar वेरिफिकेशन, OTP वेरिफिकेशन, साथ ही एजेंटों पर समय-सीमा जैसी शर्तें भी लगाई गई है। इस नए रूल्स के तहत 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए पहले आपको आधार लिंक और ऑथेंटिकेशन जरूरी करवाना पड़ेगा।

वेरिफिकेशन से होगा काम

इस दौरान रेलवे ने आज यानी 15 जुलाई 2025 से सभी ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन लागु कर दिया है। इसके लिए आपको मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे एंटर किए बिना टिकट बुकिंग प्रोसेस पूरा नहीं होगा। बुकिंग के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आने के बाद टिकट बुक होगी।

तत्काल टिकट कैसे करें बुक

1: इसके लिए सबसे पहले तो IRCTC वेबसाइट पर आपको जाना होगा।

2: फिर यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन प्रोसेस पूरा करें।

3: अब स्टेशन, ट्रेवल की डेट और अन्य डिटेल फील करें।

4: कोटा ड्रॉपडाउन में तत्काल वाला ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना है।

5: फिर आपको उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी।

6: इसके बाद उपलब्ध श्रेणी के टाइप पर क्लिक करें।

7: फिर आपको 'Book Now' बटन पर क्लिक करना होगा।

8: फिर आपको अपनी और यात्रा की पूरी डिटेल फील करनी होगी।

9: सबकुछ करने के बाद वेरिफिक्शन कोड एंटर करें।

10: बुकिंग और कैंसलेशन के लिए मोबाइल नंबर एंटर करें।

11: फिर Continue button पर क्लिक करें।

12: फिर आपको पेमेंट प्रोसेस पूरा करना होगा और 'Continue' बटन पर क्लिक करें।

13: अब 'भुगतान करें और बुक करें' बटन पर जाएं।

एजेंट को दिया समय

नए नियम में आम यात्रियों को प्रायोरिटी देने के लिए रेलवे ने ऑथराइज्ड रेलवे एजेंट्स पर टिकट बुकिंग के शुरुआती समय में रोक लगा दी है। अब एजेंट सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक कोई बुकिंग नहीं ले पाएंगे। जबकि यह रोक नॉन-AC के लिए सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक लगाया गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!