TRENDING TAGS :
Hardoi News: पीएम के जन्मदिन पर कांग्रेस ने पकौड़े तलकर मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस
Hardoi News: युवा कांग्रेस ने लगाए “नौकरी चोर गद्दी छोड़” नारे, पदयात्रा कर किया विरोध प्रदर्शन
Hardoi News
Hardoi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां देशभर में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए, वहीं भारतीय युवा कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया।बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरदोई सदर विधानसभा के जगदीशपुर चौराहे पर चाट-पकौड़े का ठेला लगाकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश महासचिव निर्भान सिंह यादव ने किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन जश्न का नहीं बल्कि युवाओं को किए गए वादों की याद दिलाने का है।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार में पदयात्रा भी निकाली और “नौकरी चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए। पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि जब युवा रोजगार की मांग करते हैं तो उन्हें जवाब देने के बजाय लाठियां खानी पड़ती हैं। वहीं निर्भान सिंह यादव ने प्रधानमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 में चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद न केवल यह वादा पूरा नहीं हुआ बल्कि रोजगार के अवसर और भी कम हो गए।
लाखों की संख्या में रोजगार खत्म कर दिए हैं
युवाओं का कहना था कि सरकार की नीतियों ने लाखों की संख्या में रोजगार खत्म कर दिए हैं। बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही पीढ़ी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए पकौड़े तलकर बेरोजगारी की स्थिति को उजागर किया।इस मौके पर अंकित यादव, रजनीश यादव, उपेंद्र यादव, यूसुफ खान, गोविंद राठौर, जगपाल सिंह, छुन्नू सिंह और आशीष यादव समेत कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने सरकार से रोजगार उपलब्ध कराने और किए गए वादों को पूरा करने की मांग की।यह विरोध प्रदर्शन युवाओं की बढ़ती नाराज़गी को दर्शाता है, जो आने वाले समय में राजनीतिक समीकरणों पर भी असर डाल सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!