Hardoi News: 29 मई को संविदा कर्मियों की हड़ताल, डीएम ने कहा ए श्रेणी पॉवर हाउस पर तैनात होगी पुलिस फोर्स

Hardoi News: अभी कुछ दिन पूर्व संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जनपद की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। कस्बों में 24 से लेकर 48 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही जबकि शहर में अधिकांश मोहल्ले में 12-12 घंटे विद्युत आपूर्ति रही थी।

Pulkit Sharma
Published on: 27 May 2025 11:21 PM IST
Hardoi News: 29 मई को संविदा कर्मियों की हड़ताल, डीएम ने कहा ए श्रेणी पॉवर हाउस पर तैनात होगी पुलिस फोर्स
X

29 मई को संविदा कर्मियों की हड़ताल को लेकर प्रशासन सख्त  (photo: social media )

Hardoi News: एक बार फिर 29 मई को विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने के आवाहन के बाद प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को संभालने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। हरदोई जनपद में भी संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने की जानकारी पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने एक बैठक कर हर आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

अभी कुछ दिन पूर्व संविदा कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जनपद की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। कस्बों में 24 से लेकर 48 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही जबकि शहर में अधिकांश मोहल्ले में 12-12 घंटे विद्युत आपूर्ति रही थी। एक बार फिर संविदा कर्मियों ने 29 मई को हड़ताल पर जाने का आवाहन किया है जिसके बाद जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी ने बैठक में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने और आपातकालीन स्थिति में आईटीआई व पॉलिटेक्निक के छात्रों की मदद लेने के निर्देश जारी किए हैं।

एसडीएम व सीओ को अलर्ट के आदेश

बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ए श्रेणी के पावर हाउस पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जोन पर एसडीएम व सीओ अलर्ट रहेंगे। आवश्यक सेवाएं बिना किसी रूकावट जारी रखना सुनिश्चित किया जाएगा। जनपद में विद्युत आपूर्ति को बनाए रखने के लिए मुख्यालय पर एक तकनीकी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए। इस कंट्रोल रूम पर होशियार और निपुण लोगों की तैनाती की जाए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन,सीडीओ सौम्या गुरुरानी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!