TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त अभियान, 19 लोग पकड़े गए
Hardoi News: हरदोई में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में तीन दिनों की छापेमारी के दौरान 19 लोग अवैध कनेक्शन के साथ पकड़े गए।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई में बिजली विभाग ने चोरी पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के निर्देशन में 10, 11 और 12 सितंबर को लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की गई। इस दौरान “बिजली चोरी रोको अभियान” के तहत शहर के अलग-अलग मोहल्लों और चौराहों पर सघन जांच की गई।कोलयाबाग उपखंड के अंतर्गत मन्नापुरवा और बेलातली उपकेंद्र की संयुक्त टीमों ने ऊंचा ठोक,धन्नुपूर्वा , चांद बेहटा, ज्योति नगर, गुप्ता कॉलोनी और बाबा मंदिर चौराहा जैसे क्षेत्रों में रेड की। अभियान के दौरान 19 लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए। इन लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बिजली चोरी के कारण राजस्व का नुकसान होता है
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी के कारण राजस्व का नुकसान होता है और आम उपभोक्ता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस तरह की कार्रवाइयाँ नियमित रूप से की जाएंगी। पकड़े गए लोगों से न सिर्फ वसूली होगी, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।जानकारी के मुताबिक यह विशेष अभियान अब 15 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाएगा।
अधिकारियों का मानना है कि अभियान से न केवल बिजली चोरी कम होगी बल्कि उपभोक्ताओं में जागरूकता भी बढ़ेगी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी अवैध कनेक्शन न करें और नियमित रूप से बिल जमा करें।बिजली विभाग की इस कार्यवाही से लोगों में खलबली मची हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे भी इस तरह की सख्ती से चोरी पर अंकुश लगेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!