Hardoi News : हरदोई क्षेत्र में बैग छिनौती के आरोपियों के साथ हुई मुठभेड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Hardoi News : हरदोई में बैग छिनौती के आरोपियों से पुलिस मुठभेड़, दो गिरफ्तार, नकद व हथियार बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Pulkit Sharma
Published on: 24 Oct 2025 10:59 AM IST
Hardoi News : हरदोई क्षेत्र में बैग छिनौती के आरोपियों के साथ हुई मुठभेड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार
X

Hardoi Bag Snatching Encounter ( Image From Social Media )

Hardoi News : जनपद में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात को 18.10.2025 को वादी राहुल कुमार पुत्र बिरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम इटौली ने तहरीर दी कि वह मंगलीपुरवा फाटक स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। 17.10.2025 को ठेका बन्द करने के बाद वह बिक्री की नकदी बैग में रखकर घर जा रहा था। रास्ते में ग्राम आशा के पास ईट भट्टे के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने उसका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।घटना की रिपोर्ट मिलने पर स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वादी की तहरीर पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रारम्भिक विवेचना के दौरान आरोपों में संशोधन करते हुए कुछ धाराओं को हटाया गया तथा अन्य धाराएँ बढाई गयीं।

पुलिस अधीक्षक हरदोई ने घटना का शीघ्र खुलासा कराने हेतु विशेष टीम गठित की और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया था।अभियुक्तों की तलाश व जनपद में चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली देहात पुलिस ने इटौली पुल पर नाकाबंदी व चैकिंग की। इसी क्रम में सीतापुर की तरफ से आती एक पिकअप डाला दिखाई दी। जब चालक को रोकने का इशारा किया गया तो पिकअप चालक ने वाहन नहीं रोका और भागने का प्रयास किया। पीछा कर रंजीतपुरवा के पास घेराबंदी करने पर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल हुए — मेवाराम पुत्र मिडूलाल निवासी जनकपुर तथा अभिषेक पुत्र अशोक निवासी हरिपुरग्राम्ट। घायल अभियुक्तों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। उनकी तलाश के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से एक पिकअप डाला ₹14,000 नकद एक चाबी का गुच्छा, दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा व चार खोखा कारतूस बरामद हुए।

मामले की आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।इसके अलावा, 23.10.2025 को कोतवाली देहात पुलिस ने इसी मामले से संबंधित एक और अभियुक्त लव कुमार पुत्र गजराज निवासी ग्राम टिकरा को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से ₹8,500 नकद भी बरामद किया गया। पुलिस ने कहा है कि अन्य वांछित आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है तथा मामले के संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी की जा रही हैं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!