TRENDING TAGS :
Hardoi News: नौकरी का झाँसा देकर ठगी करने वाले पाँच लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में,स्वास्थ विभाग में नौकरी का दिया था झाँसा
Hardoi News: झाँसा देकर ठगी करने वाले एक गैंग को हिरासत में लिया है।31 जुलाई को गयाप्रसाद , सिन्टू गौतम, सावन देवी निवासीगण जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना कछौना कोतवाली में तहरीर दी गई
Hardoi fake job scam
Hardoi News: हरदोई पुलिस ने नौकरी का झाँसा देकर ठगी करने वाले एक गैंग को हिरासत में लिया है।31 जुलाई को गयाप्रसाद , सिन्टू गौतम, सावन देवी निवासीगण जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना कछौना कोतवाली में तहरीर दी गई कि अभियुक्तगण जीतू पुत्र धारा सिंह निवासी मोहल्ला आजमपाडा थाना शाहगंज जनपद आगरा, अनवर पुत्र मो० इदरीश निवासी मोहल्ला 08 गाधी थाना गरवनडांगा जनपद किशनगंज (बिहार) ,संदीप पुत्र रामनरेश निवासी रेसाही खुर्द थाना खागा जनपद फतेहपुर, रोहित कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी
पचवान थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद, सुमित पुत्र राकेश निवासी मुल्लागंज रामपुर थाना मल्लावां जनपद हरदोई द्वारा आवेदकगणों के युवा पारिवारिक जनों को स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हुए उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रपुर में 30-30 हजार रुपए लिए गए तथा उन्हे सरकारी नौकरी की जगह प्राइवेट नेटवर्किंग कम्पनी में काम दिया गया तथा ट्रेनिंग के नाम पर बंधक बनाकर रखा गया। कम्पनी में विभाजन होने के कारण दिनांक 30 जुलाई की रात्रि में उपरोक्त अभियुक्तगण अपने डाउन लाइन लडकों को लेकर थाना कछौना जनपद हरदोई क्षेत्र में नया सेटअप लगाने आए है।
पुलिस मामले की कर रही जाँच
इस सम्बन्ध में आवेदकगणों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछौना पर नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।थाना कछौना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्तगण हिरासत में लिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।क्षेत्राधिकार बघौली ने बताया की पुलिस ने जनपद हरदोई के कछौना में नया सेटअप लगा रहे अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है।पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।उम्मीद है की हिरासत में लिए गए अभियुक्तगण जनपद में लोगो को नौकरी का झाँसा देकर ठगने का कार्य करते उससे पहले ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तगणों को हिरासत में ले लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!