TRENDING TAGS :
Hardoi News: बाबा का भेष बदलकर घटना को देते थे अंजाम, आभूषण व भारी नगदी बरामद
Hardoi News: पुलिस टीम द्वारा अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में दो शातिर अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
बाबा का भेष बदलकर घटना को देते थे अंजाम, आभूषण व भारी नगदी बरामद (photo: social media )
Hardoi News: हरदोई पुलिस ने दो शातिर अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टप्पेबाजों के पास से आभूषण, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त होने वाली एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है। जनपद में यह टप्पेबाज दो घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। इनके विरुद्ध माधौगंज थाना क्षेत्र में दो अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में दो शातिर अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा टप्पेबाजों को गिरफ्तार और मामले के खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु ₹25000 का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है। जनपद में बीते दिनों टप्पेबाजी की घटनाओं ने लोगों को हिला दिया था। आए दिन टप्पेबाजी की हो रही घटनाओं से लोगों के मन में दहशत व्याप्त हो गई थी साथ ही पुलिस की सुरक्षा और मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े होने लगे थे।
चोरी की मोटर साइकिल पुलिस ने की जप्त
माधौगंज कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी व टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में माधौगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी दो अंतर्जनपदीय टप्पेबाज क्षेत्र में सक्रिय है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इम्तियाज़ पुत्र स्वर्गीय बिस्मिल्लाह व असगर पुत्र सुभानी निवासीगढ़ ग्राम कुंदनगंज थाना बछरावां जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया।पुलिस को शातिर अंतर्जनपदीय के टप्पेबाजों के पास से 5 लाख 7 जहर 224 रुपये नगद एक जोड़ी पायल एक आदद चोरी की मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त की जाने वाली को बरामद कर जप्त किया है।
अभ्युक्ति के ऊपर जनपद बस्ती और रायबरेली में भी अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं।पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो बाबा फकीर बनकर लोगों के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देता है।24 जून 2025 को भी अभियुक्तों द्वारा थाना माधौगंज क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला पूर्वी पटेल नगर में बाबा का वेश धारण कर एक महिला को अपनी बातों में उलझा कर भ्रमित कर उसके आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए थे।
इस संबंध में माधौगंज थाने में अभियोग भी पंजाकृत है जबकि 23 जून 2025 को माधौगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही कैविटी ख्याजग़ीपुर में बाबा का वेश धारण कर एक महिला को अपनी बातों में उलझा कर भ्रमित कर उनकी एक जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए थे।इस संबंध में भी अभियोग माधौगंज थाने में पंजीकृत है। पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों शातिर अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!