TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई में चौंकाने वाली घटना: कोबरा ने डसा तो युवक ने पलटवार में काट डाला सांप का फन
Hardoi News: हरदोई जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई जहां खेत में काम कर रहे युवक को कोबरा ने डस लिया। गुस्से में युवक ने पलटवार करते हुए सांप का फन दांतों से काट डाला।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। आमतौर पर लोग सांप का नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं, लेकिन यहां एक युवक ने जो किया, उसने सबको स्तब्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार, थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ायल के मजरा पुष्पताली निवासी पुनीत पुत्र सुरेश के साथ यह अजीबोगरीब घटना हुई।घटना 4 नवंबर की है जब पुनीत अपने खेत में काम कर रहा था। अचानक झाड़ियों से निकलकर एक कोबरा सांप उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया। आम इंसान की तरह घबराने के बजाय पुनीत ने असाधारण हिम्मत दिखाई। गुस्से में आकर उसने तुरंत उस कोबरा को हाथ से पकड़ा और पलटवार करते हुए उसका फन अपने दांतों से काट डाला। कुछ ही देर में सांप की मौत हो गई, लेकिन युवक के पैर में सूजन और दर्द शुरू हो गया।
डॉ ने बताया की युवक का फैसला खतरनाक था
मामले की जानकारी जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत पुनीत को हरदोई मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे भर्ती कर लिया और रातभर निगरानी में रखा। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह ने बताया कि “रात में पुनीत नाम का युवक भर्ती हुआ था, जिसने बताया कि उसे जहरीले सांप ने काटा है। सांप देखने में कोबरा जैसा प्रतीत हो रहा था। युवक के लक्षण सामान्य थे, इसलिए उपचार के बाद उसे अगले दिन छुट्टी दे दी गई।”डॉ ने यह भी कहा कि युवक का यह कदम बेहद खतरनाक था।
यदि कोबरा के फन से निकला जहर उसके मुंह में चला जाता या सांप उसे फिर से काट लेता, तो उसकी जान बचाना कठिन हो सकता था।फिलहाल पुनीत की तबीयत पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि जहां ज्यादातर लोग कोबरा को देखकर भयभीत हो जाते हैं, वहीं पुनीत ने अद्भुत साहस दिखाकर न केवल खुद को बचाया बल्कि सांप से पलटवार कर उसकी जान ले ली। यह घटना एक ओर इंसानी हिम्मत की मिसाल है, तो दूसरी ओर लापरवाही की चेतावनी भी, क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी हरकत जान के लिए खतरा बन सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


