TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में कोबरा के सर्पदंश से युवक की बिगड़ी हालत, डाक्टर ने लगाए 76 इन्जेक्शन, मामला जानकर आप भी हो जाऐंगे हैरान
Kannauj News: ग्राम उदैतापुर के रहने वाले दिलीप सिंह का छोटा पुत्र करन घर में चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियां लेने गया था, तभी लकड़ियां बीनते समय उसको कोबरा सांप ने डस लिया।
Kannauj snake bite
Kannauj News: कन्नौज जिले के ग्राम उदैतापुर के रहने वाले दिलीप सिंह का छोटा पुत्र करन घर में चूल्हा जलाने के लिए लकड़ियां लेने गया था, तभी लकड़ियां बीनते समय उसको कोबरा सांप ने डस लिया। सांप के काटते ही वह झटपटाने लगा और चीखने चिल्लाने लगा। घर वाले उसकी चीख पुकार सुनकर मौके पर करन के पास पहुंचे तो उसने सांप की ओर दिखाते हुए इशारा करते हुए कहा कि उसको इसी संाप ने काटा है। सांप काफी जहरीला था जिसको कोबरा बताया जा रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों ने उस कोबरा सांप को मार दिया और उसको करन के साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल में पहुंचे करन को इमरजेंसी मेडिकल आॅफिसर हरी माधव ने चेकअप करते हुए मरीज की हालत को सीरियस पाया और उसके खतरे को देखते हुए एंटी डोज इन्जेक्शन की दी, जिससे मरीज को राहत मिली, इस तरह से धीरे-धीरे 76 इन्जेक्शन के डोज उसको दिए गये जिसके बाद बताया जा रहा है कि अब उसकी हालत स्थिर है लेकिन परिजनों का कहना है कि मरीज को अभी भी नींद बहुत आ रही है करन बराबर यह कह रहा है कि उसको नींद आ रही है।
परिजनों ने कहा आ रही है अभी भी मरीज को नींद
भाई सूरज ने बताया कि मेरा भाई करन सुबह गया था जो घर में चल्हा जलाने के ईंधन बगैरह लेने गया और उसकों सांप ने काट लिया। उसके बाद हम इसको यहां लेकर आए जिला अस्पताल में जहां डाक्टर लोग इसको देख रहे है। स्थित तो अभी ठीक लग रही है लेकिन नींद आ रही है बार-बार बता रहा है। सामान लेने के लिए गए थे लकड़ी बगैरह ईंधन वाली सामान, काला सांप ने इनके हांथ में काट लिया तो फिर यहां लेकर आए
डाक्टर ने बताई मरीज की स्थित हालत
इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डाॅ0 हरी माधव ने बताया कि एक बच्चा है करन नाम का पिता का नाम दिलीप सिंह निवासी उदैतापुर का था कन्नौज से था तो उसको सांप ने काटा था, मोस्ट जो न न्यूरो टाक्सीन स्नेक ने काटा था वह शायद बाद में मारकर भी लेकर आए थे। कोबरा है तो बच्चे को अब तो रिलीफ मिला है, तो उसको करीब 76 एन्टी बीएन बीटस्नेक लगी है अभी स्टे है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!