Hardoi News: हरदोई पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम, एक मोटरसाइकिल भी बरामद

Hardoi News: जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है इसी क्रम में 5 जून को वादी विनोद कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम खानूपुर थाना पाली जनपद हरदोई द्वारा थाना पाली पर तहरीर दी गयी

Pulkit Sharma
Published on: 6 Jun 2025 1:26 PM IST
Hardoi News: हरदोई पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम, एक मोटरसाइकिल भी बरामद
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई पुलिस लगातार जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य कर रही है इसी क्रम में 5 जून को वादी विनोद कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम खानूपुर थाना पाली जनपद हरदोई द्वारा थाना पाली पर तहरीर दी गयी कि अभियुक्तगण गोलू पुत्र राजेन्द्र, ललित पुत्र रामनाथ , आकाश पुत्र सन्तराम निवासीगण ग्राम दहिरापुर की मढैया थाना सवायजपुर जनपद हरदोई द्वारा वादी का चार्जिंग में लगे मोबाइल को मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अभियुक्तों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना पाली पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी।

02 अदद मोबाइल फोन, 2200 रुपये नगद बरामद

थाना पाली पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तगण गोलू पुत्र राजेन्द्र, ललित पुत्र रामनाथ आकाश पुत्र सन्तराम निवासीगण ग्राम दहिरापुर की मढैया थाना सवायजपुर जनपद हरदोई को चोरी किये गये 02 अदद मोबाइल फोन, 2200 रुपये नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त चोरी के अतिरिक्त थाना पाली क्षेत्रांतर्गत नगला भैंसी में मेन रोड पर एक मोबाइल शॉप से मोबाइल व नगदी चोरी की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में वादी जितेन्द्र कुमार पुत्र नन्हे निवासी नगला भैंसी थाना पाली जनपद हरदोई की तहरीर के आधार पर थाना पाली पर अभियोग पंजीकृत है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!