Hardoi: कछौना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लगातार हो रही चोरियों का मास्टरमाइंड कपिल मुठभेड़ में घायल

Hardoi News: कछौना पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड कपिल को मुठभेड़ में घायल किया, पांच अन्य के साथ चोरी का माल बरामद

Pulkit Sharma
Published on: 28 Oct 2025 9:47 AM IST
Hardoi: कछौना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लगातार हो रही चोरियों का मास्टरमाइंड कपिल मुठभेड़ में घायल
X

कछौना पुलिस की बड़ी कार्रवाई  (photo: social media ) 

Hardoi News: कछौना थाना क्षेत्र में बीते एक वर्ष से लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल बना दिया था। कई गांवों में घात लगाकर घुसपैठ करने वाले गिरोह के सदस्य नकदी, जेवर तथा घरेलू सामान चुरा ले जाते थे। इन घटनाओं को लेकर पुलिस अलग-अलग मुकदमों में जांच कर रही थी और इसी क्रम में मुख्य आरोपी कपिल पुत्र बालकराम निवासी ग्राम समसपुर का नाम सामने आया, जिस पर पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाजार, तकिया पतसैनी, नैरा, कमालपुर, ज्ञानपुर, पहांवा और पडरी गांवों में 2024 से 2025 के बीच लगातार चोरी की वारदातें दर्ज हुईं।

इन घटनाओं में कई घरों से जेवर, नगदी, बर्तन और यहां तक कि मोटरसाइकिल की बैटरी तक चुरा ली गई थी। पुलिस की विवेचना में स्पष्ट हुआ कि इन सभी मामलों में एक ही गिरोह सक्रिय था, जिसकी अगुवाई कपिल कर रहा था।

पुलिस को 27 अक्टूबर 2025 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कपिल सुठेना-तीरथपुर मार्ग से कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर कछौना पुलिस ने घेरेबंदी की और अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे कपिल के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। घायल आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी कछौना भेजा गया।

अभी और बरामदगी का अनुमान

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य साथियों की भी धरपकड़ तेज कर दी। पूछताछ और खोजबीन के आधार पर पुलिस ने निखिल उर्फ विक्रम उर्फ निक्की पुत्र सियाराम कंजड निवासी नटपुरवा, सूरज पुत्र लक्ष्मण निवासी मोतीनगर (उन्नाव) ,अमित कुमार वैश्य व , नीलू उर्फ स्पर्श वैश्य (दोनों निवासी कृष्णानगर, बेनीगंज) तथा , महेंद्र कुमार सोनी निवासी पश्चिमी सिवाला, रहीमाबाद (लखनऊ) को हिरासत में लिया।तलाशी के दौरान इनके पास से 08 जोड़ी चांदी की पायलें तथा 2,08,750 रुपये नकद बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने पूर्व में दर्ज चोरियों से जुड़ा मानकर कब्जे में लिया है। अनुमान है कि अभी और भी बरामदगी हो सकती है, जिसके लिए गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस इस गिरोह की शेष कड़ियों को भी खंगाल रही है ताकि क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय इस आपराधिक चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके।कछौना पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही नकबजनी और चोरी की वारदातों पर इससे काफी हद तक अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने भी टीम की सराहना करते हुए आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!